scorecardresearch

रिकॉर्ड लो पर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर, आईपीओ से आधी कीमत में निवेश का मौका, मिलेगा हाई रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस भारी भरकम डिस्काउंट के साथ आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे Nazara Technologies के शेयर में खरीदारी का मौका मान रहे हैं.

ब्रोकरेज हाउस भारी भरकम डिस्काउंट के साथ आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे Nazara Technologies के शेयर में खरीदारी का मौका मान रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Nazara Technologies

Nazara Technologies: नजारा टेक का शेयर रिकॉर्ड हाई से 75 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है.

Nazara Technologies Stock Price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टेक्नोलॉजी शेयर नजारा टेक (Nazara Technologies) में कमाई का मौका है. शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 75 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है. यहां तक कि यह आईपीओ प्राइस से भी 52 फीसदी सस्ता हो चुका है. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भारी भरकम डिस्काउंट के साथ आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे इस शेयर में खरीदारी का मौका मान रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस टेक शेयर में 44 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 65,88,620 शेयर थे, यानी 10 फीसदी हिस्‍सेदारी. इसे अब रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं.

BFSI: US और यूरोप में फाइनेंशियल क्राइसिस, भारत के बैंकिंग शेयरों का कैसा है भविष्य, कहां लगाने चाहिए पैसे?

रिकॉर्ड हाई से करीब 75% गिरा शेयर

Advertisment

Nazara Technologies का शेयर 2 साल पहले 30 मार्च 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 1101 रुपये था, जबकि यह 1971 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. लेकिन उसके बाद इसमें लगातार गिरावट या उतार चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यह आईपीओ प्राइस से नीचे ही बना रहा. अभी शेयर 486 रुपये पर है जो आईपीओ प्राइस से 52 फीसदी, जबकि रिकॉर्ड हाई से 75 फीसदी नीचे है. इसका मतलब यह हुआ कि जो लोग आईपीओ में चेक गए थे, उन्‍हें अब 50 फीसदी डिस्‍काउंट पर शेयर खरीदने का मौका मिल रहा है.

700 रुपये तक जा सकता है शेयर

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने शेयर में 700 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 486 रुपये के लिहाज से यह 44 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Nazara Technologies में मजबूत रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान है, खासतौर से ईस्‍पेर्ट में मुनाफा बढ़ने के चलते. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर अपने हाई से अच्‍छा खासा करेक्‍ट होकर आकर्षक वैल्‍युएशन पर है और आल टाइम लो के करीब ट्रेड कर रहा है. करंट मार्केट प्राइस पर देखें तो स्‍टॉक एक साल के फारवर्ड P/E के 45 मल्‍टीपल पर ट्रेड कर रहा है.

Sugar Stock: पोर्टफोलियो में घुलेगी मिठास, 5 साल में शेयर ने दिया 236% रिटर्न, अब कंपनी देगी 200% डिविडेंड

ब्रोकरेज हाउस ने FY24E में 37% YoY रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है, eSports में रेवेन्‍यू ग्रोथ 45% YoY और GEL में रेवेन्‍यू ग्रोथ 25% YoY रही है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY24E में EBITDA ग्रोथ 86% YoY रह सकती है. EBITDA मार्जिन 250bps YoY सुधरने की उम्‍मीद है. सब्‍सक्राइबर की संख्‍या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है; कंपनी के पास 660 करोड़ का कैश है. आगे कुछ रेगुलेटरी क्‍लेरिटी आने पर इस कैश का इस्‍तेमाल विस्‍तार के लिए किया जा सकता है. ब्रोकोज का मानना है कि ये ट्रिगर काम कर गए तो बुल केस में शेयर 800 रुपये तक भी जा सकता है. जबकि ग्रोथ सुस्‍त रहने पर बियर केस में शेयर 400 रुपये तक नीचे आ सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market