/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 26 अगस्त 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 26 अगस्त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में NBCC, JK Cement, Vodafone Idea, Paytm, Tata Motors, Lemon Tree Hotels, Aditya Birla Capital, Navin Fluorine, 3M India, J&K Bank, UCO Bank, Central Bank of India, Punjab & Sind Bank, Great Eastern Shipping Company शामिल हैं.
NBCC
एनबीसीसी को राजस्थान में 3,700 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से 95 एकड़ में मिश्रित उपयोग वाली परियोजना के डेवलपमेंट और मार्केटिंग का ठेका मिला है. कंपनी को ‘राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम की 95 एकड़ जमीन पर राजस्थान मंडपम सम्मेलन केंद्र, जीसीसी टावर, आईटी टावर, लग्जरी होटल और नए कमर्शियल व रेजिडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन, विनिर्माण और मार्केटिंग के लिए प्रमुख एजेंसी के रूप में चुना गया है.
JK Cement
जेके सीमेंट के निदेशक मंडल 70 लाख टन सालाना क्षमता की नई सीमेंट इकाई के लिए 4,805 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. इसमें राजस्थान के जैसलमेर में 40 लाख टन सालाना क्षमता की क्लिंकरीकरण इकाई और 30 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई और राजस्थान तथा पंजाब में 20-20 लाख टन सालाना क्षमता वाली दो स्प्लिट ग्राइंडिंग इकाइयां शामिल हैं.
Vodafone Idea
दूरसंचार राज्यमंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि दूरसंचार विभाग वोडाफोन आइडिया को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के संबंध में कोई राहत देने पर विचार नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में उनके बहुत से डेट को इक्विटी में बदल दिया है. सरकार स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया के बदले 36,950 करोड़ रुपये के शेयर हासिल करने के बाद वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है.
One 97 Communications (Paytm)
वन 97 कम्युनिकेशंस बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी पेटीएम मनी में 300 करोड़ रुपये और पेटीएम सर्विसेज में 155 करोड़ रुपये निवेश करने की मंजूरी दी है. यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया जाएगा. कंपनी ने अपने पूरे ग्रुप स्तर पर रिस्ट्रक्चरिंग की घोषणा भी की है, ताकि कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाया जा सके, बिजनेस की कार्यक्षमता बढ़े और पूरे ग्रुप में कामकाज का बेहतर तालमेल हो सके.
Tata Motors
मुंबई स्थित नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने टाटा मोटर्स, टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और उनके शेयरधारकों के बीच बनाए गए कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है.
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स ने नासिक के म्हस्रुल में स्थित एक नए होटल, कीज सेलेक्ट बाय लेमन ट्री होटल्स के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है. इस होटल का प्रबंधन इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स करेगी.
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक की म्यूचुअल फंड आर्म आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) में नया ऑफिस शुरू किया है. आईएफएससी ब्रॉन्च को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) से रजिस्टर्ड फंड मैनेजमेंट एंटिटी (रीटेल) यानी ‘रीटेल FME’ का रजिस्ट्रेशन मिल गया है. इस रजिस्ट्रेशन के जरिए शाखा अब विभिन्न प्रतिबंधित योजनाओं, रिटेल स्कीम, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) और ऐसी अन्य गतिविधियों के लिए फंड मैनेजमेंट का काम कर सकती है.
Aditya Birla Capital
भारतीय रिजर्व बैंक ने विशालखा मुल्ये को 5 साल की अवधि के लिए आदित्य बिड़ला कैपिटल का मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ और राकेश सिंह को 22 जुलाई 2027 तक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीईओ (एनबीएफसी) नियुक्त करने की मंजूरी दी है.
Navin Fluorine International
राजेंद्र साहू, सीईओ - सीडीएमओ बिजनेस, ने नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल छोड़ने का फैसला किया है. उनका इस्तीफा 20 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा. विजय कैईवार को 25 अगस्त से सीईओ डेजिग्नेट - सीडीएमओ बिजनेस नियुक्त किया गया है. वे 21 सितंबर 2025 से पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे.
3M India
3एम इंडिया बोर्ड ने असीम जोशी को 13 अक्टूबर 2025 से कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर (डेजिग्नेट) नियुक्त करने की मंजूरी दी है. वे कंपनी के संपूर्ण संचालन का प्रबंधन करेंगे.
J&K Bank
जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बोर्ड ने शंकरसुब्रमणियन कृष्णन को बैंक का नॉन-एग्जीक्यूटिव पार्ट-टाइम चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दी है. उनका कार्यकाल 26 मार्च 2028 तक रहेगा. यह नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी पर निर्भर करेगी. कृष्णन वर्तमान में बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक हैं.