scorecardresearch

Stocks in News: NBCC, TCS, HCL, Lupin समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 29 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 29 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: NBCC, TCS, HCL, Lupin समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट NBCC, TCS, HCL Technology, Inox Green Energy, Lupin, Can Fin Home, Five Star Business Finance, Arvind Smartspaces, Ami Organics, Filatex Fashions, Aditya Birla Fashion & Retail, BSE जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनसे बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने डिविडेंड देने का एलान किया है.

NBCC

NBCC को 271.6 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के "नवरत्न" को 42.4 करोड़ रुपये की आम्रपाली ग्रुप की कंपनियों से संबंधित गुरुग्राम में आम्रपाली कॉर्पोरेट हब के शेष कार्यों/छूटे कार्यों के निर्माण के लिए 271 करोड़ रुपये ऑर्डर मिले हैं.

TCS

Advertisment

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने उद्यम समाधानों का पता लगाने, विकसित करने और परीक्षण करने और क्वांटम कंप्यूटिंग को अपनाने में तेजी लाने में मदद करने के लिए अमेजॉन वेब सेवाओं पर TCS क्वांटम कंप्यूटिंग लैब लॉन्च किया है.

HCL Technology

HCL Tech ने अपने संचालन को डिजिटल रूप से बदलने के लिए स्विट्जरलैंड स्थित रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सेवा प्रदाता एसआर टेक्निक्स के साथ एक मल्‍टी ईयर कांट्रैक्‍ट पर हस्ताक्षर किए हैं. SR Technics यूरोप, अमेरिका, एशिया और मध्य पूर्व में भागीदारों और व्यवसाय विकास कार्यालयों के नेटवर्क के साथ काम करता है.

Inox Green Energy

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी में बल्‍क डील हुई है. डोवेटेल इंडिया फंड ने 1.8 मिलियन शेयर बेचे हैं. डोवेटेल इंडिया फंड क्लास 6 ने 61.69 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के 1.8 मिलियन शेयरों की बिक्री है.

Lupin

ल्यूपिन की ब्राजीलियन सहायक कंपनी मेडक्विमिका ने बॉश हेल्थ से 9 ब्रॉन्‍ड के अधिकार प्राप्त किए. ल्यूपिन की ब्राजीलियन सहायक कंपनी मेडक्विमिका ने बॉश हेल्थ कंपनीज इंक की सहायक कंपनी बीएल इंडस्ट्रिया ओटिका लिमिटेड से 9 दवाओं के सभी अधिकार हासिल करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. सामयिक ऑन्कोलॉजिकल उपचार के रूप में बैक्रोसिन, ग्लाइक्विन, सोलाक्विन, ऑक्सिपेल और एफ्यूरिक्स, और विल्सन रोग के उपचार के लिए क्यूप्रिमाइन।

Can Fin Home

Can Fin Homes ने 2 रुपये प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 1.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 9 दिसंबर, 2022 तय की है और पात्र शेयरधारकों को 26 दिसंबर, 2022 तक भुगतान किया जाएगा.

Lupin Hcl Technologies Tcs Stocks In Focus