/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/wWEx8WIGWORUe3rFxv4y.jpg)
NCC Stock Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में खासी तेजी आई है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock: डाइवर्सिफाइड कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में खासी तेजी आई है. यह जून के लो 51 रुपये से करीब 76 फीसदी मजबूत होकर 90 रुपये पर पहुंच गया है, जो 1 साल के हाई 97 रुपये के करीब है. ब्रोकरेज हाउस शेयर का फंडामेंटल मजबूत बताते हुए इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत हो रहा है, आगे मार्जिन में और सुधार की उम्मीद है. कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट पर बेहर काम किया है. आगे बिजनेस और मजबूत होने की उम्मीद है. कंपनी की ग्रोथ का फायदा शेयरधारकों को भी मिलेगा.
रेखा झुनझुनवाला के पास 82,180,932 शेयर
बता दें कि NCC रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. उनके पास कंपनी के 82,180,932 शेयर हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 13.1 फीसदी है. उनके पति राकेश झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर रहा है. उनके पोर्टफोलियो को अब रेखा झुनझुनवाला मैनेज कर रही हैं.
IPO Market: आपने भी आईपीओ में लगाया था पैसा, फायदा हुआ या नुकसान? 1 साल का चेक करें रिटर्न चार्ट
शेयर छू सकता है 116 रुपये का भाव
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने शेयर में 116 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जो 90 रुपये के करंट प्राइस से 29 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि NCC के एग्जीक्यूशन में गति बनी हुई है, मार्जिन वापस आ रहे हैं और इसकी डाइवर्सिफाइड सर्विसेज से आर्डर में बढ़ोतरी जारी है. कंपनी की बैलेंसशीट बेहतर हो रही है. कंपनी एसेट मोनेटाइजेशन पर भी काम कर रही है. इसके साथ ही कंपनी के लिए आगे एक हेल्दी परफॉर्मेंस जारी रखने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार है. बुनियादी ढांचे के निर्माण पर सरकार का फोकस जारी है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा.
कर्ज में आ रही है कमी
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि NCC अपने कर्ज को लगातार कम कर रही है. कंपनी का ग्रॉस और नेट डेट घटकर 1950 करोड़ और 1280 करोड़ रह गया है. कंपनी का मोनेटाइजेशन प्रग्राम आगे बढ़ता है तो इसमें और कमी आएगी.
Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, सिर्फ 30 दिन में दे सकते हैं 20% तक रिटर्न
रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में बदलाव नहीं
मैनेजमेंट ने FY23 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 30 फीसदी पर बरकरार रखा है. ऑड्ररबुक में मजबूती आ रही है. EBITDA मार्जिन और बेहतर होने की उम्मीद है. कैपेक्स गाइडेंस 225 करोड1 से बढ़ाकर 270-280 करोड़ किया गया है. शेयर अभी बेहतर वैल्युएशन पर है, जहां से बेहतर रिटर्न हासिल हो सकता है.
डाइवर्सिफाइड कंपनी, अर्निंग बेहतर
ब्रोकरेज हाउस जियोजीत ने NCC में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 107 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह एक अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. कंस्ट्रक्शन सेक्टर के हर सेग्मेंट में कंपनी की पहुंच बन रही है. जल जीवन मिशन का कंपनी ने मजबूती से एग्जीक्यूशन किया है, ऑर्डबुक मजबूत है. NCC का रेवेन्यू Q3FY23 में 23% YoY बढ़ा है. NCC को उम्मीद है कि Q4FY23 में मार्जिन में 10 से 20 बीपीएस का सुधार आ सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)