scorecardresearch

किसानों को अपनी फसल के दाम तय करने में मिलेगी मदद, NCDEX ने लॉन्च किया खास कॉल सेंटर

अब किसानों और फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस (FPOs) को अब आसानी से एग्री-डेरिडेटिल्स और इससे जुड़ी मार्केट इंफ्रा सर्विसेज की जानकारी अब आसानी से मिल सकेगी.

अब किसानों और फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस (FPOs) को अब आसानी से एग्री-डेरिडेटिल्स और इससे जुड़ी मार्केट इंफ्रा सर्विसेज की जानकारी अब आसानी से मिल सकेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
NCDEX launches call Centre to create awareness among farmers on agri-derivatives

एग्री-कमोडिटी सर्राफा NCDEX और इसके निवेशक प्रोटेक्शन फंड ट्रस्ट ने आज एक कॉल सेंटर लॉन्च किया है.

अब किसानों और फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस (FPOs) को अब आसानी से एग्री-डेरिडेटिल्स और इससे जुड़ी मार्केट इंफ्रा सर्विसेज की जानकारी अब आसानी से मिल सकेगी. एग्री-कमोडिटी सर्राफा NCDEX और इसके निवेशक प्रोटेक्शन फंड ट्रस्ट ने आज (29 मार्च) एक कॉल सेंटर लॉन्च किया है. इस पहल से किसानों और एफपीओ को एक्चेंज के काम करने के तरीके, प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारियां, स्पॉट प्राइस, डिलीवरी और सेटलमेंट इत्यादि से जुड़ी जानकारियां रीयल टाइम में मिलेंगी. NCDEX कमोडिटी एक्सचेंज है जिस पर गेहूं, चना, बाजरा और गुड़ जैसे कृषि उत्पादों की ट्रे़डिंग होती है. इसे एक प्रकार से किसानों का शेयर मार्कट भी कह सकते हैं.

Stock Market Return: पिछले एक साल में इन शेयरों ने दिखाई शानदार तेजी, डबल हो गयी निवेशकों की पूंजी

पहली बार शुरू हुई है ये पहल

Advertisment

NCDEX के एमडी (मैनेजिंग डायरेक्टर) और चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर (CEO) Arun Raste के मुताबिक किसानों और एफपीओ को डेरिवेटिव मार्केट से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराने के लिए जो कॉल सेंटर शुरू किया गया है, वह अपनी तरह का पहला है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से एनसीडेक्स और किसानों के बीच गैप को पाटने में मदद मिलेगी और उन्हें कृषि उत्पादों की मार्केटिंग के मेनस्ट्रीम में लाएगी. इसका सबसे अधिक फायदा देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले किसानों को होगा.

Top Small Cap Funds: स्मॉल कैप फंड्स ने 39% बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, ये रहे टॉप परफॉर्मर, 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं निवेश

कई प्रकार की जानकारी मिलेंगी किसानों को

इसकी लॉन्चिंग के मौके पर बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर वीएस सुंदरसन ने इसे सही दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने कहा कि डेरिवेटिव्स किसानों को प्रभावी रिस्क मैनेजमेंट टूल्स उपलब्ध कराता है लेकिन किसानों के बीच इसे लेकर अधिक जानकारी नहीं है. सेबी इसे लेकर काम कर रही है और कॉल सेंटर उनके प्रयासों को सहारा देगी. एनसीडेक्स के मुताबिक कॉल सेंटर पर सिर्फ डेरिवेटिव ट्रेडिंग की ही जानकारी नहीं मिलेगी बल्कि इलेक्ट्रॉनिक निगोशिएबल वेयरहाउस रिसीट आधारित फाइनेंसिंग और नीलामी व रिवर्स ऑक्शंस के जरिए इलेक्ट्रॉनिक स्पॉट ट्रेडिंग की जानकारी भी मिलेगी ताकि किसान पूरे एग्री-वैल्यू चेन से जुड़ सकें.

(इनपुट: पीटीआई)

Ncdex