/financial-express-hindi/media/post_banners/aN8eJah4K3MbFgB6nxlx.webp)
NDTV के शेयरों में आज यानी 8 सितंबर को फिर लोअर सर्किट लगा है.
Lower Circuit in NDTV Stock: न्यू देलही टेलिविजन (NDTV) के शेयरों में आज यानी 8 सितंबर को फिर लोअर सर्किट लगा है. आज कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी कमजोर हुए. इसके पहले शेयर में लगातार 9 दिन अपर सर्किट लगा था. फिलहाल शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 3 दिन में 18 फीसदी टूट चुका है. बता दें कि अडानी ग्रुप की योजना NDTV के अधिग्रहण करने की है. इसके लिए 17 अक्टूबर को ओपेन ऑफर लाने की खबर है.
1 साल में 533 फीसदी रिटर्न
शेयर ने इस साल 307 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं बीते 1 साल में शेयर ने 533 फीसदी रिटर्न दिया है. यानी NDTV का शेयर निवेशकों के लिए उस फेज में मल्टीबैगर साबित हुआ, जब बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है. 3 दिन लगातार गिरावट के बाद भी 1 महीने में शेयर का रिटर्न 60 फीसदी के करीब रहा है. बता दें कि शेयर ने 6 सितंबर को अपना हाई 568 रुपये का भाव टच किया, जिसके बाद से लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है. अभी शेयर 468 रुपये के भाव पर आ गया है.
अडानी ग्रुप से नाम जुड़ने के बाद से ही फोकस में स्टॉक
NDTV तब से ज्यादा फोकस में है, जब से गौतम अडानी ग्रुप की प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज ने कंपनी में लगभग 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. अडानी ग्रुपह मीडिया फर्म एनडीटीवी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 17 अक्टूबर को अपना खुला प्रस्ताव पेश करेगा, जिसका प्रबंधन घरेलू ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल द्वारा किया जा रहा है.
अडानी ग्रुप NDTV के 1.67 करोड़ इक्विटी शेयर 294 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हासिल करना चाहता है. इश्यू 1 नवंबर को बंद होगा. अगर दी गई कीमत पर पूरी तरह से सब्सक्राइब किया जाता है, तो ओपन ऑफर की राशि 492.81 करोड़ रुपये होगी.