/financial-express-hindi/media/post_banners/57o03pM1AOB0D0E6OeqN.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट NDTV, Elin Electronics, Coal India, MOIL, Maruti Suzuki India, Tata Motors, NMDC, Shriram Finance, HG Infra Engineering, Muthoot Capital Services, Harsha Engineers, Punjab & Sind Bank, Jammu & Kashmir Bank, REC, Religare Enterprises, Engineers India, CreditAccess Grameen, Escorts Kubota, Bank of India, Eicher Motors जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
NDTV
गौतम अडानी के स्वामित्व वाले ग्रुप की एक इनडायरेक्ट सहायक कंपनी RRPR होल्डिंग ने NDTV में 342.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.75 करोड़ शेयर या 27.26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने शेर बेचे. अब उनके पास एक साथ NDTV में 5 फीसदी हिस्सेदारी बची है.
Elin Electronics
Copthall मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड नॉन-ओडीआई अकाउंट खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से सभी 5.42 लाख शेयरों को 231.42 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचकर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सेवा कंपनी से बाहर हो गया. सोसाइटी जेनरेल ने भी 234.27 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.37 लाख शेयर बेचे, जबकि मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने 231.6 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 5 लाख शेयर बेचे. एलिन की लिस्टिंग से पहले मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) के पास 10.06 लाख शेयर थे.
Coal India
Coal India का दिसंबर में कुल कोयला उत्पादन 10.3% बढ़कर 66.4 मिलियन टन हो गया। ऑफटेक 3.6% बढ़कर 62.7 मिलियन टन हो गया.
MOIL
कई साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, MOIL ने दिसंबर में 141,321 टन का बेस्ट प्रोडक्शन दर्ज किया, जो नवंबर से 18 फीसदी की बढ़ोतरी है. महीने के लिए 164,235 टन की बिक्री नवंबर के मुकाबले लगभग 91 फीसदी बढ़ी. इसके अलावा, कंपनी ने रविवार को प्रभावी 2.7-15% की रेंज में ग्रेड में कीमतों में बढ़ोतरी की है.
Maruti Suzuki India
दिसंबर में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 9 फीसदी घटकर 139,347 यूनिट रही. घरेलू बिक्री 10 फीसदी गिरकर 117,551 यूनिट रही. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा, मुख्य रूप से घरेलू मॉडलों में.
Tata Motors
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 10 जनवरी, 2023 को गुजरात के सानंद में फोर्ड इंडिया के विनिर्माण संयंत्र के अधिग्रहण को पूरा करने का फैसला किया है.
NMDC
भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेन-देन के माध्यम से राज्य के स्वामित्व वाली आयरन ओर कंपनी में 2.07 फीसदी हिस्सेदारी कम की. इसके साथ एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी पहले के 15.772% से घटकर 13.699% हो जाएगी.