scorecardresearch

Nestle से अब सीधे खरीद सकेंगे Maggi समेत अन्य प्रोडक्ट्स, कंपनी ने शुरू किया MyNestle प्लेटफॉर्म

Nestle India ने बताया कि D2C प्लेटफॉर्म 'MyNestle' को शुरुआत में दिल्ली-NCR बाजार में उतारा जाएगा और फिर इसका अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा.

Nestle India ने बताया कि D2C प्लेटफॉर्म 'MyNestle' को शुरुआत में दिल्ली-NCR बाजार में उतारा जाएगा और फिर इसका अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Nestle enters into D2C space,

दिग्गज FMCG कंपनी Nestle India ने ग्राहकों को सीधे सामान बेचने के लिए डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) प्लेटफॉर्म शुरू किया है.

दिग्गज FMCG कंपनी Nestle India ने ग्राहकों को सीधे सामान बेचने के लिए डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) प्लेटफॉर्म शुरू किया है. रोजमर्रा की जरूरतों का सामान बनाने वाली कंपनी Nestle India ने आज बुधवार को इसकी घोषणा की. इस तरह, कंपनी ने ‘ऑनलाइन’ कारोबार क्षेत्र में कदम रखा है. नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन ने कंपनी के तिमाही नतीजों से संबंधित बयान में कहा कि D2C प्लेटफॉर्म 'MyNestle' को दिल्ली-NCR बाजार में उतारा जाएगा और फिर इसका अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा.

Tax on Gold: इस धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे हैं मन? समझ लें इस पर लगने वाले टैक्स का पूरा गणित

ग्राहकों को मिलेंगे कई फायदे

Advertisment

नारायणन ने कहा, "इस प्लेटफॉर्म को खास तौर पर कंज्यूमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. मुझे भरोसा है कि MyNestle प्लेटफॉर्म हर तरह से कंज्यूमर के लिए सुखद अहसास लेकर आएगा. इसमें ग्राहकों को क्यूरेटेड प्रोडक्ट बंडलों, पर्सनलाइज्ड गिफ्टिंग, सब्सक्रिप्शन, डिस्काउंट समेत कई फायदे मिलेंगे." इस प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर्स को पौष्टिकता से जुड़ी सलाह भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी. फिलहाल नेस्ले की D2C और ऑनलाइन बिक्री में हिस्सेदारी बहुत कम है लेकिन आने वाले वर्षों में इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद कंपनी को है.

Rupee Dollar Rate Today: रुपये में तेज गिरावट जारी, पहली बार 83 के पार बंद हुआ डॉलर

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान नेस्ले इंडिया की बिक्री में ई-कॉमर्स चैनल का योगदान 7.2 फीसदी रहा. यह बड़े पैमाने पर 'क्विक कॉमर्स' और 'क्लिक एंड मोर्टार' जैसे नए, उभरते स्वरूपों से प्रेरित था. हाल ही में, कई FMCG कंपनियों ने अपने D2C प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन-फर्स्ट ब्रांड का अधिग्रहण, निवेश या निर्माण किया है. मेकर्स अब Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस को अपनी वेबसाइट्स और D2C ऑपरेशंस में शिफ्ट कर रहे हैं. हालांकि, वर्तमान में D2C और ऑनलाइन बिक्री का एक छोटा योगदान है, लेकिन आने वाले वर्षों में इसके बढ़ने की उम्मीद है.

Nestle India Nestle Nestle Maggi