/financial-express-hindi/media/post_banners/T8KB2jniWQixwFtSDZop.jpg)
Nestle India के CMD सुरेश नारायणन के मुताबिक कंपनी ने एक दशक की सबसे ऊंची ग्रोथ रेट हासिल की है. (File Photo)
Nestle India Q4 net profit jumps 65.5%: देश की प्रमुख FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया ने चौथी तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. कंपनी ने अपने पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही के दौरान मुनाफे (Net Profit) में 65.50 फीसदी का उछाल दर्ज किया है, जबकि इसी दौरान कंपनी की बिक्री (Net Sales) 13.95 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने अपने इन नतीजों की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को सबमिट की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. नेस्ले इंडिया का कारोबारी साल 1 जनवरी को शुरू होकर 31 दिसंबर को खत्म होता है.
चौथी तिमाही में 628.06 करोड़ का मुनाफा
31 दिसंबर 2022 को खत्म तीन महीनों के दौरान नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने 628.06 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. इसके मुकाबले 31 दिसंबर 2021 को खत्म तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 379.48 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान नेस्ले इंडिया की बिक्री 13.95 फीसदी बढ़कर 4,233.27 करोड़ रुपये हो गई, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में यह रकम 3,714.86 करोड़ रुपये थी. इसी अवधि के दौरान कंपनी के कुल खर्चे (total expenses) 12.78 फीसदी बढ़कर 3,427.27 करोड़ रुपये हो गए. जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में नेस्ल इंडिया का कुल खर्च 3,038.84 करोड़ रुपये रहा था. चौथी तिमाही में कंपनी के एक्सपोर्ट्स भी 17.07 फीसदी बढ़कर 171.42 करोड़ रुपये हो गए. पिछले साल की समान तिमाही में यह रकम 146.42 करोड़ रुपये रही थी.
Also Read : Adani Group की दो कंपनियों का अभी नहीं घटेगा वेटेज, MSCI के इस एलान का क्या है मतलब?
नेस्ले इंडिया के सालाना नतीजे
सालाना नतीजों की बात करें तो 31 दिसंबर 2022 को खत्म कारोबारी साल में कंपनी की बिक्री 16,789.53 करोड़ रुपये रही. इसी दौरान नेस्ले इंडिया ने 2,390.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) सुरेश नारायणन ने कहा कि 2022 में नेस्ल इंडिया ने एक दशक की सबसे ऊंची डबल डिजिट ग्रोथ रेट हासिल की है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सेल्स वॉल्यूम और कीमत - दोनों ही आधार पर काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि 2022 के पूरे साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री (total sales) 14.5 फीसदी और घरेलू बिक्री (domestic sales) 14.8 फीसदी बढ़ी है. उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी ने ई-कॉमर्स के मोर्चे पर भी अच्छे नतीजे हासिल किए हैं.