/financial-express-hindi/media/post_banners/JlapZWALvOrdheQLE3GB.jpg)
Netweb Tech: नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को खुश कर दिया है. (pixabay)
Netweb Technologies List on Exchanges: सर्वर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies IPO) के शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को खुश कर दिया है. कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 88 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर बीएसई पर 943 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. यानी एक झटके में हर शेयर पर निवेशकों को 443 रुपये का मुनाफा हुआ है. इस इश्यू को जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर लगातार क्रेज बना हुआ था. सवाल उठता है कि लिस्टिंग पर अच्छा खासा मुनाफा हो गया तो क्या शेयर बेचकर जेब भर लेनी चाहिए.
निवेशक शेयर बेचे या बने रहें
Swastika Investmart के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा का कहना है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ के साथ बाजार में एक और मजबूत लिस्टिंग देखी गई. स्टॉक आज स्टॉक एक्सचेंजों पर 943 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 500 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 88 फीसदी प्रीमियम है. मजबूत लिस्टिंग उम्मीदों के अनुरूप थी, क्योंकि कंपनी के पास ग्रोथ का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हाल के सालों में इसके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हो रहा है. नेटवेब टेक्नोलॉजीज भारत में हाई-एंड कंप्यूटिंग मार्केट की ग्रोथ से लाभ उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है, क्योंकि इसका हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस के बिजनेस सेग्मेंट पर फोकस है। इस लेवल पर लिस्ट होने के बाद, करीब 850 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ अभी बने रहने की सलाह है. एग्रेसिव निवेशक हाई रिटर्न के बाद भी किसी भी गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं.
Tata Motors 1 साल के हाई पर, ‘A’ शेयर 18% चढ़े, निवेशकों को क्या करना चाहिए
निवेशकों ने जमकर लगाया था पैसा
Netweb Technologies के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. एनएसई के आकंड़ों के अनुसार, 631 करोड़ रुपये के आईपीओ में 88,58,630 शेयरों की पेशकश पर 80,04,52,380 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. यह ओवरआल 220.69 गुना भर गया. वहीं इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 19.48 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्स नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 83.21 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 55.92 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू 90.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
क्या है कंपनी के स्ट्रेंथ
• एंटीग्रेटेड डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज के साथ HCS के लिए भारत की लीडिंग इंडियन ओरिजिन के स्वामित्व वाले और कंट्रोल्ड OEMs में से एक
• एक प्रतिष्ठित और डाइवर्स कस्टमर बेस के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंध
• अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से महत्वपूर्ण प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इनोवेशन
• भारत की लीडिंग HCS प्रोवाइडर्स में से एक, जो तेजी से विकसित हो रहा है और हाई एंट्री बैरियर्स के साथ तकनीकी रूप से एडवांस इंडस्ट्री
• फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और लगातार ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड
• अनुभवी बोर्ड और सीनियर मैनेजमेंट
क्या हैं कंपनी के साथ रिस्क
• ग्लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटीज में जनरल स्लोडाउन
• अनफेवरेबल गपर्नमेंट पॉलिसीज और रेगुलेशंस
• ओवरसीज एक्सपेंशन में मुश्किलें
• टेक्नोलॉजी लैंडस्केप में तेजी से बदलाव
• प्रॉफिटेबिलिटी लगातार मेनटेन करने में मुश्किल
• प्रतिस्पर्धा
(सोर्स: च्वॉइस ब्रोकिंग)
क्या करती है कंपनी
Netweb टॉप टियर कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस समाधान (HCS) प्रदान करता है और सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड एंड HCI सॉल्यूशंस, डाटा सेंटर सर्वर, एआई सिस्टम, एंटरप्राइज वर्कस्टेशन और एचपीएस सॉल्यूशंस जैसे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक रेंज प्रोवाइड करता है. कंपनी को भारत सरकार की आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना के तहत उत्पादन से जुड़े इंसेंटिव से लाभ पाने के लिए भारत के कुछ चुनिंदा ओईएम में शामिल किया गया है. यह उन्हें सर्वर के निर्माण में एंगेज होने की अनुमति देता है. वे टेलिकॉम और नेटवर्किंग पीएलआई योजना के लिए भी पात्र हैं, जो उन्हें नेटवर्किंग और दूरसंचार प्रोडक्ट्स का निर्माण करने में सक्षम बनाता है.
कंपनी के फाइनेंशियल
FY23 में, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 247.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 444.97 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 22.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 46.94 करोड़ रुपये रहा. वहीं EBITDA मार्जिन 14.37 फीसदी से बढ़कर 15.89 फीसदी हो गया. FY23 के लिए, कंपनी का नेट डेट 28.51 करोड़ रुपये था. मई 2023 तक, कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 90.21 करोड़ रुपये था. जबकि FY23 के अंत तक, यह लगभग 71.19 करोड़ रुपये था.