/financial-express-hindi/media/post_banners/4TAJHlJ6Upvx7FjHgkHL.jpg)
Netweb Technologies: नेटवेब टेक्नोलॉजीज के अनलिस्टेड शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में भाव बढ़ रहा है. (pixabay)
Netweb Technologies IPO Open for Subscription: अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. सर्वर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies IPO) का आईपीओ आज यानी 17 जुलाई 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इसमें 19 जुलाई 2023 तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है. इश्यू का साइज 632 करोड़ रुपये है. ब्रोकरेज हाउस ने आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. जानते हें कंपनी के साथ क्या पॉजिटिव है और किस तरह के रिस्क हैं.
Netweb Technologies के आईपीओ में 206 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 8.5 मिलियन शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. OFS में संजय लोढ़ा के 2.86 मिलियन शेयर, नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा के 1.43 मिलियन शेयर और अशोक बजाज ऑटोमोबाइल्स एलएलपी के 1.35 मिलियन शेयर शामिल हैं. आईपीओ के तहत सफल निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट 24 जुलाई को किए जाएंगे और 26 जुलाई को उनके डीमैट खातों में शेयर आ जाएंगे. स्टॉक की लिस्टिंग 27 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्मीद है.
Small-Caps: स्मालकैप फंड ने 3 साल में दिया 40-44% रिटर्न, इन्वेस्टर्स के साथ फंड मैनेजर की भी पसंद बनी छोटी कंपनियां
सब्सक्राइब की सलाह
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ में सब्सक्राइब की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को जो बिजनेस मॉडल है और जिस तरह के प्रोडक्ट ऑफर करती है, इस स्पेस में उसकी कोई लिस्टिंग पियर कंपनी नहीं है. हायर प्राइस बैंड पर यह FY23 अर्निंग के 59.7x P/E मल्टीपल पर है. बिजनेस पोटेंशियल और अर्निंग ग्रोथ को देखते हुए यह डिमांडेड वैल्युएशन वाजिब दिख रहा है.
क्या है कंपनी के स्ट्रेंथ
• एंटीग्रेटेड डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज के साथ HCS के लिए भारत की लीडिंग इंडियन ओरिजिन के स्वामित्व वाले और कंट्रोल्ड OEMs में से एक
• एक प्रतिष्ठित और डाइवर्स कस्टमर बेस के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंध
• अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से महत्वपूर्ण प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इनोवेशन
• भारत की लीडिंग HCS प्रोवाइडर्स में से एक, जो तेजी से विकसित हो रहा है और हाई एंट्री बैरियर्स के साथ तकनीकी रूप से एडवांस इंडस्ट्री
• फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और लगातार ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड
• अनुभवी बोर्ड और सीनियर मैनेजमेंट
क्या हैं कंपनी के साथ रिस्क
• ग्लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटीज में जनरल स्लोडाउन
• अनफेवरेबल गपर्नमेंट पॉलिसीज और रेगुलेशंस
• ओवरसीज एक्सपेंशन में मुश्किलें
• टेक्नोलॉजी लैंडस्केप में तेजी से बदलाव
• प्रॉफिटेबिलिटी लगातार मेनटेन करने में मुश्किल
• प्रतिस्पर्धा
(सोर्स: च्वॉइस ब्रोकिंग)
IT Stocks: HCL के शेयर पर ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, आ सकती है बड़ी गिरावट, TCS पर भी संभलकर लगाएं दांव
ग्रे मार्केट में बढ़ गया क्रेज
Netweb Technologies का आईपीओ 17 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. लेकिन ग्रे मार्केट में अभी से अनलिस्टेड शेयरों को लेकर क्रेज दिख रहा है. 13 जुलाई को सुबह 10:45 बजे ग्रे मार्केट में शेयर 325 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा थाऋ अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 65 फीसदी है.
कम से कम 15000 रुपये का निवेश जरूरी
इस आईपीओ में 1 लॉट में 30 शेयर हैं. निवेशकों को एक लॉट खरीदना जरूरी है, यानी कम से कम 15000 रुपये लगाने होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 390 शेयरों के लिए 195000 रुपये की बोली लगा सकते हैं. इस इाईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, 15 फीसदी हिस्सा NII के लिए और 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है.
आईपीओ से मिलने वाली रकम में 32.29 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडीचर की जरूरतों की फंडिंग के लिए किया जाएगा, 128 करोड़ रुपये लॉन्ग् टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और 22.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन चुकाने के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
Netweb टॉप टियर कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस समाधान (HCS) प्रदान करता है और सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड एंड HCI सॉल्यूशंस, डाटा सेंटर सर्वर, एआई सिस्टम, एंटरप्राइज वर्कस्टेशन और एचपीएस सॉल्यूशंस जैसे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की एक रेंज प्रोवाइड करता है. कंपनी को भारत सरकार की आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना के तहत उत्पादन से जुड़े इंसेंटिव से लाभ पाने के लिए भारत के कुछ चुनिंदा ओईएम में शामिल किया गया है. यह उन्हें सर्वर के निर्माण में एंगेज होने की अनुमति देता है. वे टेलिकॉम और नेटवर्किंग पीएलआई योजना के लिए भी पात्र हैं, जो उन्हें नेटवर्किंग और दूरसंचार प्रोडक्ट्स का निर्माण करने में सक्षम बनाता है.
कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल
FY23 में, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 247.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 444.97 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 22.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 46.94 करोड़ रुपये रहा. वहीं EBITDA मार्जिन 14.37 फीसदी से बढ़कर 15.89 फीसदी हो गया. FY23 के लिए, कंपनी का नेट डेट 28.51 करोड़ रुपये था. मई 2023 तक, कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 90.21 करोड़ रुपये था. जबकि FY23 के अंत तक, यह लगभग 71.19 करोड़ रुपये था.