scorecardresearch

Netweb Tech IPO: प्राइस बैंड 475-500 रु तय, 17 जुलाई को खुलेगा आईपीओ, ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर स्‍टॉक

Netweb Technologies ने IPO के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है. इश्‍यू का साइज 632 करोड़ रुपये है.

Netweb Technologies ने IPO के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है. इश्‍यू का साइज 632 करोड़ रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Market News

Netweb Technologies का 632 करोड़ का आईपीओ 17 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

Netweb Technologies IPO Price Band Fixes: अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके पास आने वाले दिनों में कई बेहतर विकल्‍प हैं. इन्‍हीं में एक आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार को खुलने जा रहा है. सर्वर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies IPO) का आईपीओ 17 जुलाई 2023 से 19 जुलाई 2023 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है. इश्‍यू का साइज 632 करोड़ रुपये है. यह एंकर निवेशकों के लिए 14 जुलाई को ही खुल जाएगा.

IPO के बारे में

Netweb Technologies के आईपीओ में 206 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्‍यू है और 8.5 मिलियन शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. OFS में संजय लोढ़ा के 2.86 मिलियन शेयर, नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा के 1.43 मिलियन शेयर और अशोक बजाज ऑटोमोबाइल्स एलएलपी के 1.35 मिलियन शेयर शामिल हैं. 3 जुलाई को कंपनी ने बताया था कि उसने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में संस्थागत निवेशकों से 51 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिससे आईपीओ में फ्रेश इश्यू का साइज कम हो गया है.

Advertisment

MF Shopping: अडानी के शेयरों पर जमने लगा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, टॉप शॉपिंग लिस्ट में Adani Enterprises समेत 3 लार्जकैप

ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज

Netweb Technologies का आईपीओ 17 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. लेकिन ग्रे मार्केट में अभी से अनलिस्टेड शेयरों को लेकर क्रेज दिख रहा है. 13 जुलाई को सुबह 10:45 बजे ग्रे मार्केट में शेयर 300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा थाऋ अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 60 फीसदी है.

कम से कम 15000 रुपये का निवेश जरूरी

इस आईपीओ में 1 लॉट में 30 शेयर हैं. निवेशकों को एक लॉट खरीदना जरूरी है, यानी कम से कम 15000 रुपये लगाने होंगे. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 390 शेयरों के लिए 195000 रुपये की बोली लगा सकते हैं. इस इाईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, 15 फीसदी हिस्सा NII के लिए और 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है.

मोदी सरकार की पॉलिसी और बेहतर ऑर्डरबुक ने डिफेंस सेक्टर को बनाया फेवरिट, पोर्टफोलियो में शामिल करें ये स्‍टॉक

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

आईपीओ से मिलने वाली रकम में 32.29 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल कैपिटल एक्‍सपेंडीचर की जरूरतों की फंडिंग के लिए किया जाएगा, 128 करोड़ रुपये लॉन्‍ग्‍ टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और 22.50 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल लोन चुकाने के लिए किया जाएगा. आईपीओ के तहत सफल निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट 24 जुलाई को किए जाएंगे और 26 जुलाई को उनके डीमैट खातों में शेयर आ जाएंगे. स्टॉक की लिस्टिंग 27 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर होने की उम्‍मीद है. Equirus Capital और IIFL Securities इस आईपीओ के लिए लीड मैनेजर्स हाेंगे.

क्‍या करती है कंपनी

Netweb टॉप टियर कंप्यूटिंग सॉल्‍यूशंस समाधान (HCS) प्रदान करता है और सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड एंड HCI सॉल्‍यूशंस, डाटा सेंटर सर्वर, एआई सिस्टम, एंटरप्राइज वर्कस्टेशन और एचपीएस सॉल्‍यूशंस जैसे प्रोडक्‍ट्स और सर्विसेज की एक रेंज प्रोवाइड करता है. कंपनी को भारत सरकार की आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना के तहत उत्पादन से जुड़े इंसेंटिव से लाभ पाने के लिए भारत के कुछ चुनिंदा ओईएम में शामिल किया गया है. यह उन्हें सर्वर के निर्माण में एंगेज होने की अनुमति देता है. वे टेलिकॉम और नेटवर्किंग पीएलआई योजना के लिए भी पात्र हैं, जो उन्हें नेटवर्किंग और दूरसंचार प्रोडक्‍ट्स का निर्माण करने में सक्षम बनाता है.

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल

FY23 में, कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 247.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 444.97 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 22.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 46.94 करोड़ रुपये रहा. वहीं EBITDA मार्जिन 14.37 फीसदी से बढ़कर 15.89 फीसदी हो गया. FY23 के लिए, कंपनी का नेट डेट 28.51 करोड़ रुपये था. मई 2023 तक, कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 90.21 करोड़ रुपये था. जबकि FY23 के अंत तक, यह लगभग 71.19 करोड़ रुपये था.

Stock Market Stock Market Investment Ipo