/financial-express-hindi/media/post_banners/TlhbIN9OdecoEY2AQ56n.jpg)
कर्मचारी राज्य वित्त निगम यानी ESIC के तहत चलाई जाने वाली सोशल सिक्योरिटी स्कीम में एनरॉलमेंट अक्टूबर में घट कर चार महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में ESIC के तहत नए रजिस्टर्ड कर्मचारियों की संख्या घट गई. सितंबर 2021 में यह संख्या 13,57,348 थी जो अक्टूबर में घट कर 12,19,525 रह गई. अगस्त में यह संख्या 13,47,727 थी जबकि जुलाई में 13,40,944.
रोजगार की स्थिति के संकेत देते हैं ये आंकड़े
हालांकि अप्रैल और मई की तुलना में नए रजिस्टर्ड सदस्यों की संख्या ज्यादा है.लेकिन सितंबर की तुलना में इसमें गिरावट है. दरअसल अप्रैल-मई में कोरोना के कहर की वजह से बेरोजगारी चरम पर थी और कंपनियां काफी कम लोगों की भर्तियां कर रही थी. अप्रैल में ESIC में सिर्फ 10.78 लाख कर्मचारी रजिस्टर्ड हुए थे वही मई में यह संख्या घट कर 8.9 लाख हो गई थी. ESIC के तहत कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों का इंश्योरेंस और फ्री मेडिकल केयर कवर किया जाता है.यह उन कर्मचारियों के लिए है जिनका मासिक वेतन 21 हजार रुपये तक होता है. यह सुविधा दस से अधिक कर्मचारियों वाले औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में लागू होता है. यह उन कर्मचारियों के लिए है जिनका वेतन कम है.
2022 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम
अप्रैल 2018 से जारी हो रहे हैं रोजगार से जुड़े आंकड़े
अप्रैल 2018 से सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्यवन मंत्रालय औपचारिक सेक्टर में रोजगार से जुड़े आंकड़े जारी कर रहा है.इसके तहत 2017 तक के आंकड़े कवर किए गए हैं. इसमें ESIC के तहत रजिस्टर्ड कर्मचारियों की संख्या का भी आकंड़ा दिया जाता है. इससे औपचारिक सेक्टर में रोजगार की स्थिति का भी पता चलता है. बहरहाल सितंबर 2017 से अक्टूबर 2021 तक छह करोड़ नए सदस्य ESIC में जुड़े हैं. इसका मतलब संगठित क्षेत्र में इतने लोगों को रोजगार मिला है.