/financial-express-hindi/media/post_banners/CvNpFPbOzBWd7RlKOvzW.jpg)
Nippon India Nifty Auto ETF ओपन एंडेड स्कीम होगा जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ट्रैक करेगा.
India's First Auto ETF: स्टॉक मार्केट में सीधे निवेश की बजाय ईटीएफ के जरिए भी ऑटो शेयरों में तेजी का फायदा उठाने का गोल्डेन चांस जल्द ही मिलने वाला है. निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड (NIMF) के एसेट मैनेजर निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (NAM India) ने आज (3. जनवरी) को देश का पहला ऑटो सेक्टर ईटीएफ लाने का ऐलान किया है. यह निप्पन इंडिया ऑटो ईटीएफ (Nippon India Nifty Auto ETF) ओपन एंडेड स्कीम होगा जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ट्रैक करेगा. एनआईएमएफ देश के सबसे बड़े ईटीएफ प्लेयर्स में शुमार है जो 30 नवंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 50 हजार करोड़ रुपये के फंड के मैनेज करती है.
Stock Tips: ये दो शेयर कराएंगे शानदार कमाई, निफ्टी को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की ये है राय
Nippon India Nifty Auto ETF की खास बातें
- यह ओपन एंडेड स्कीम होगा जो निफ्टी ऑटो इंडेक्स को ट्रैक करेगा.
- यह NFO (न्यू फंड ऑफर) सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जनवरी 2022 को खुलेगा और 14 जनवरी को बंद होगा.
- इस फंड में कम से कम 1 हजार रुपये और इसके बाद एक रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं.
- एनआईएमएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक निप्पन इंडिया निफ्टी ऑटो ईटीएफ में निवेश किए गए पैसे को निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल शेयरों में उसी अनुपात में निवेश किया जाएगा जिस अनुपात में ये निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल हैं.
- इस फंड में किए गए निवेश को निफ्टी ऑटो इंडेक्स मेथड के अनुरूप चारपहिया, तिपहिया, दोपहिया, ऑटो पार्ट्स की टॉप 15 कंपनियों का एक्सपोजर मिलेगा.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते रूझान का भी मिलेगा फायदा
एनआईएमएफ के ईटीएफ प्रमुख हेमेन भाटिया ने कहा कि निप्पन इंडिया निफ्टी ऑटो ईटीएफ निवेशकों को ऑटो सेक्टर में निवेश के लिए आसान और कुल एक्सपेंस रेशियो के हिसाब से कम लागत में पोर्टफोलियो तैयार करने का बेहतर मौका देगा. भाटिया के मुताबिक ऑटो सेक्टर को इस समय सेमी कंडक्टर की किल्लत और कमोडिटी के बढ़ते भाव की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा आने वाले समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ सकता है जिसके चलते निवेशकों के मन में आशंका है, लेकिन इसे निवेश के सुनहरे अवसर के रूप में देखना चाहिए. भाटिया के मुताबिक निप्पन इंडिया निफ्टी ऑटो ईटीफ ईवी (इलेक्ट्रिक वेहिकल्स) को भी ट्रैक करेगा.