scorecardresearch

कोरोना: स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का इंश्योरेंस देगी न्यू इंडिया एश्योरेंस, 22 लाख को होगा फायदा

ये स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे हैं.

ये स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे हैं.

author-image
PTI
New Update
Health Insurance, room rent, proportionate deduction, claim settlement, irdai, Edelweiss General Insurance.

It is important to be aware as to how proportionate deduction works and the importance of room rent.

New India Assurance to provide Rs 50 lakh coverage to 22 lakh healthcare providers who are at frontline in the fight of coronavirus, COVID-19

सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) डॉक्टरों, नर्स और अन्य समेत लगभग 22 लाख स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर देगी. ये स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे हैं. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जो घोषणा की थी, उस बारे में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने देश भर में 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है.’’

Advertisment

यह वित्त मंत्री द्वारा पिछले बृहस्पतिवार को घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राहत पैकेज का हिस्सा है. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था कि बीमा कवर तीन महीने के लिए होगा. उन्होंने कहा था कि स्पेशल इंश्योरेंस स्कीम के दायरे में सफाई, कर्मचारी, वार्ड बॉयज, आशा वर्कर्स, नर्स, पैरामैडिकल स्टाफ, टेक्निशियंस, डॉक्टर, स्पेशलिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मी आएंगे. इसका लाभ सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों, वेलनेस सेंटर्स और केन्द्र व राज्य सरकार के अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा.

COVID-19: क्या खाने-पीने की चीजों पर भी हो सकता है वायरस? कोरोना के कन्फ्यूजन पर जानिए एक्सपर्ट की राय

तुरंत प्रभाव से शुरू हो चुका है रिस्क कवरेज

न्यू इंडिया एश्योरेंस ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को लिखे कन्फर्मेशन लेटर में लिखा है,'हम पुष्टि करते हैं कि रिस्क कवरेज तुरंत प्रभाव से शुरू हो चुका है और यह 30 जून 2020 तक जारी रहेगा.' कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि प्रीमियम के भुगतान की प्र​क्रिया भी शुरू हो चुकी है.

सरल होगी क्लेम की प्रक्रिया

पॉलिसी इसके दायरे में आने वाले स्वास्थ्य कर्मी को कॉम्प्रिहैन्सिव पर्सनल एक्सीडेंट कवर उपलब्ध होगा. इसमें कोविड—19 से लड़ते हुए ​दुर्भाग्य से मृत्यु होना भी कवर है. क्लेम की प्रक्रिया को लेकर न्यू इंडिया एश्योरेंस की ओर से कहा गया है कि यह सरल और अवरोध रहित होगी.