scorecardresearch

New IPO: Cogent E-Services के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, जानिए कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार Cogent E-Services के आईपीओ के तहत, 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार Cogent E-Services के आईपीओ के तहत, 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Cogent E-Services gets Sebi's go-ahead to float

आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है.

Cogent E-Services IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. कॉगेंट ई-सर्विसेज लिमिटेड (Cogent E-Services) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इस आईपीओ के तहत, 150 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 94.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

कॉगेंट ई-सर्विसेज ने फरवरी में सेबी के पास अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज दाखिल किए थे. कंपनी को इस आईपीओ के लिए 23 मई को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.

Advertisment

PM Kisan: अकाउंट में आने वाली है 2000 रुपये की किस्त, चेक करें लिस्ट में आप हैं या नहीं

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार को लेकर आईटी एसेट्स में निवेश के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, मौजूदा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाना है. कंपनी ने बताया है कि वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का उपयोग किया जाएगा. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, कॉगेंट ई-सर्विसेज 30 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा.

PayMate India लाएगी 1,500 करोड़ का IPO, SEBI में जमा किए कागजात

जानें कंपनी के बारे में

  • Cogent एक एंड-टू-एंड कस्टमर एक्सपीरियंस या CX सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.
  • यह ग्राहकों की बिक्री और वॉयस और नॉन-वॉयस चैनलों, बैक ऑफिस सॉल्यूशंस और ट्रांसफॉर्मेटिव सर्विसेज व डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अलग-अलग कस्टमर इंटरैक्शन टचप्वाइंट के साथ ओमनीचैनल सॉल्यूशन प्रदान करता है.
  • कंपनी के क्लाइंट्स बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं और ई-कॉमर्स सहित 10 से अधिक इंडस्ट्री में फैले हुए हैं.
  • DAM कैपिटल एडवाइजर्स और IIFL सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Sebi Ipos Ipo