/financial-express-hindi/media/post_banners/WT1Bajguo0WTHevnYgyE.jpg)
Devyani International, Windlas Biotech, Exxaro Tiles और Krsnaa Diagnostics के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुले हैं.
New IPO: इस हफ्ते चार कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं- Devyani International, Windlas Biotech, Exxaro Tiles और Krsnaa Diagnostics. इन आईपीओ में पैसे लगाने का निवेशकों के पास आज 6 अगस्त को आखिरी मौका है. देवयानी इंटरनेशनल का आईपीओ 1838 करोड़ रुपये का है जबकि विंडलास बॉयोटेक आईपीओ के जरिए 401 करोड़ रुपये, केआरएसएनएए डायग्नोस्टिक 1213 करोड़ रुपये और एग्जारो टाइल्स 161 करोड़ रुपये जुटाएगी. ये सभी आईपीओ फ्रेश इशू और ऑफर फॉर सेल के मिक्स हैं. अगर कोई निवेशक इन सभी इशू के लिए बिड करना चाहता है तो प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक उसे कम से कम 57,960 रुपये का निवेश करना होगा.
Devyani International IPO
- भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी Devyani International Ltd ( DIL) का आईपीओ 1838 करोड़ रुपये का है.
- आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे वहीं मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल ( OFS)के तहत 1398 करोड़ रुपये के 12.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
- इस साल Burger King India और Barbeque-Nation Hospitality के बाद यह किसी रेस्तरां चेन का तीसरा आईपीओ होगा.
- आईपीओ के लिए 86-90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया. निवेशक 165 शेयरों के लॉट में बिड कर सकेंगे यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक न्यूनतम 14850 रुपये का निवेश करना होगा.
- शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त और मार्केट में 16 अगस्त को लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
- कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपने 357.8 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने और कारोबार की दूसरी जरूरतों को पूरा करने में कर सकती है.
- देवयानी इंटरनेशनल के 155 शहरों में 655 स्टोर हैं. यह Yum Brands की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है. Yum Brands Inc पिज्जा हट, केएफसी और टेको बेल जैसे कई ब्रांड भारत में चलाता है.
- कोविड-19 के बावजूद Devyani International ने लगातार अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया है. पिछले छह महीनों में इसने पूरे देश में 109 स्टोर खोले हैं. कंपनी आगे भी अपना विस्तार करेगी.
Windlas Biotech Limited IPO
- इस आईपीओ की खास बात है कि अभी तक कोई फार्मा फॉर्म्यूलेशन कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है. Windlas इस कैटेगरी में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी होगी.
- कंपनी ने अपने एक शेयर के लिए 448-460 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. अगर ये शेयर इस प्राइस बैंड की अधिकतम कीमत पर अलॉट हुआ, तो कंपनी इस आईपीओ के जरिए 401.53 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब हो सकती है.
- आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 51.42 लाख इक्विटी शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे.
Windlas Biotech के IPO में निवेश के बारे में क्या है जानकारों की राय
- आईपीओ के लिए 30 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 13,800 रुपये का निवेश करना होगा.
- प्रति शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त और मार्केट में 17 अगस्त को लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
- कंपनी देश में फार्मास्यूटिकल्स फॉर्म्यूलेशन कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) इंडस्ट्री की पांच बड़ी कंपनियों में शामिल है. यह प्रोडक्ट डिस्कवरी से लेकर इसके डेवलपमेंट, लाइसेंसिंग और जेनेरिक प्रोडक्ट (दवा और न्यूट्रेकिल्स) के साथ कॉम्पलेक्स जेनेरिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बिक्री में सक्रिय है.
- कंपनी आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेममाल देहरादून स्थित फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद में करेगी.
Exxaro Tiles IPO
- विट्रिफाइड टाइल्स की लीडिंग कंपनी Exxaro Tiles की आईपीओ के जरिए 161.09 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस इशू के तहत 134.23 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 26.86 करोड़ के शेयर वर्तमान शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इशू किए जाएंगे.
- कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 118-120 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है. कर्मियों को 12 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर इशू होंगे.
- इस आईपीओ के लिए निवेशक 125 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 15 हजार रुपये का निवेश करना होगा.
- प्रति शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त और मार्केट में 17 अगस्त को लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
- आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकता करने, वर्किंग कैपिटल और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
- Exxaro Tiles विट्रिफाइड टाइल्स बनाने और उसकी मार्केटिंग एक्टिविटीज में है. विट्रिफाइड टाइल्स क्ले और सिलिका का मिक्सचर है जो शीशे की तरह चमकदार होता है और पानी कम सोखता है. कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में 6 साइज में टाइल्स की 1 हजार से अधिक डिजाइन उपलब्ध हैं. इसके प्रॉडक्ट न सिर्फ देश में बल्कि अमेरिका, पोलैंड और बोस्निया समेत 13 से अधिक देशों में भी निर्यात होते हैं. इसके 2 हजार से अधिक रजिस्टर्ड डीलर्स हैं.
- कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो पिछले तीन वित्त वर्ष से इसका PAT लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2018-19 में इसका शुद्ध मुनाफा 8.92 करोड़ रुपये था जो अगले वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 11.26 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर 15.22 करोड़ रुपये हो गया.
Krsnaa Diagnostics IPO
- Krsnaa Diagnostics ने 1213.33 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 933-954 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.
- शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर होगी.
- इशू के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर इशू किए जाएंगे जबकि 85.25 लाख इक्विटी शेयर वर्तमान शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इशू किए जाएंगे.
- शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त और मार्केट में 17 अगस्त को लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
- इशू के जरिए जुटाए गए 150.8 करोड़ रुपये से पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में डायग्नोस्टिक सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे और 146.08 करोड़ रुपये से कर्ज को पूर्ण/आंशिक तौर पर चुकता किया जाएगा. इसके अलावा फंड का आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.
- निवेशक न्यूनतम 15 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इस प्रकार प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुताबिक निवेशकों को कम से कम 14310 रुपये का निवेश करना होगा.
- कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते कंपनी के पीसीआर टेस्टिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. 31 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के देश के 13 राज्यों में 1800 से अधिक डायग्नोस्टिक सेंटर्स संचालित हैं. इसके अलावा यह पुणे में टेलीरेडियोलॉजी रिपोर्टिंग हब भी ऑपरेट करती है.
- Krsnaa Diagnostics का पिछले तीन वित्त वर्ष में नेट वर्थ पर वेटेड एवरेज रिटर्न 9.54 फीसदी रहा है.