scorecardresearch

Bikaji Foods IPO: मिठाई और नमकीन बनाने वाली बीकाजी फूड्स लाएगी 1 हजार करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर्स

Bikaji Foods IPO: मिठाई और नमकीन बनाने वाली बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल जल्द ही आईपीओ लाने वाली है.

Bikaji Foods IPO: मिठाई और नमकीन बनाने वाली बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल जल्द ही आईपीओ लाने वाली है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
new ipo news Snacks maker Bikaji Foods files draft IPO papers with market regulator SEBI

बीकाजी फूड्स का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है.

Bikaji Foods IPO: मिठाई और नमकीन बनाने वाली बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ( Bikaji Foods International) जल्द ही आईपीओ लाने वाली है. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ के लिए आज बुधवार (23 फरवरी) ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं. बीकाजी फूड्स नमकीन और मिठाई बनाने वाली देश में सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है. सेबी के पास दाखिल प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इस इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा और इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इश्यू करीब 1 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है.

Russia-Ukraine Conflict Impact: रूस-यूक्रेन में टकराव से हमारा भी नुकसान, भारत में महंगी हो सकती हैं ये चीजें

ओएफएस के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री

Advertisment

इश्यू के तहत ओएफएस के जरिए 2,93,73,984 शेयरों की बिक्री होगी. कंपनी के प्रमोटर्स शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल 25-25 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. रतन अग्रवाल की कंपनी में 35 फीसदी और दीपक अग्रवाल की 16 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रमोटर्स के अलावा बीकाजी फूड्स की एक शेयरधारक आईआईएफएल और प्राइवेट इक्विटी फर्म लाइटहाउस एडवाइजर्स भी शेयरों की बिक्री करेगी. इंवेस्टमेंट फर्म लाइटहाउस एडवाइजर्स की कंपनी में 7 फीसदी और आईआईएफएल की 6.5 फीसदी हिस्सेदारी है. सेबी के पास दाखिल प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक लाइटहाउस एडवाइजर्स 1.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी जबकि आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड लीड बुक रनिंग मैनेजर्स हैं.

Stock Tips: 24% मुनाफे के लिए इस कंपनी में लगाएं पैसे, रिलायंस के साथ साझेदारी से बढ़ेगी बिक्री और निवेशकों का रिटर्न

अमिताभ बच्चन हैं ब्रांड एंबेसडर

बीकाजी फूड्स के चेयरमैन शिव रतन अग्रवाल ने अपने दादा हल्दीराम अग्रवाल की भुजिया बनाने वाली फैमिली बिजनेस से अलग होकर नया कारोबार शुरू किया. नमकीन स्नैक्स के मामले में Haldirams देश की सबसे बड़ी कंपनी है. बीकाजी फूड्स का सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट भुजिया नमकीन है. बीकाजी फूड्स देश में बीकानेरी भुजिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है और नमकीन स्नैक बनाने वाली टॉप 3 कंपनियों में शुमार है. इसके प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हैं.

Sebi Ipo