scorecardresearch

NFO : कोटक महिंद्रा एएमसी ने लॉन्च किया कोटक निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड, क्‍या है खासियत

NFO : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने कोटक निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्‍स की ट्रैकिंग करती है.

NFO : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने कोटक निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्‍स की ट्रैकिंग करती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kotak Nifty 100 Low Volatility 30 Index Fund

Long Term Investment : यह योजना उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की तलाश कर रहे हैं. (Pixabay)

New Fund Offer : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC/कोटक म्यूचुअल फंड) ने कोटक निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty 100 Low Volatility 30 Index Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्‍स की ट्रैकिंग करती है. यह स्‍कीम (New Fund Offer) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई, 2024 को खुल रही है और 31 मई, 2024 को बंद होगी. कोटक निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड द्वारा पेश किया जाने वाला एकमात्र इंडेक्स फंड है, जो निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स की  ट्रैकिंग कर रहा है
 
निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स एक स्ट्रैटेजिक इन्‍वेस्‍टमेंट इंडेक्‍स है, जिसमें निफ्टी 100 इंडेक्स से चुने गए लार्ज मार्केट कैपिटलाइजेशन के स्टॉक शामिल हैं. निफ्टी 100 इंडेक्स के भीतर कम अस्थिरता वाले शेयरों पर ध्यान केंद्रित करना एक मजबूत निवेश पोर्टफोलियो सुनिश्चित करता है. सिक्‍योरिटीज का चयन और उसका वेटेज पिछले एक साल की अस्थिरता पर आधारित होता है. यह लार्ज-कैप सेक्टर में भारतीय शेयर बाजार में निवेश के लिए एक कॉस्ट इफेक्टिव और पारदर्शी विकल्प प्रदान करता है.  

फंड की विशेषताएं

· अस्थिरता को कम करना : अलग अलग सेक्टर में लार्ज मार्केट कैपिटलाइजेशन और कम अस्थिरता वाली कंपनियों में निवेश करके बाजार में अस्थिरता के प्रभाव को सीमित करना है.

Advertisment

· अनुशासित निवेश: निवेश के निर्णय में निरंतरता सुनिश्चित करते हुए एक सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट अप्रोच का पालन करता है.

· नियम-आधारित रणनीति: यह स्‍कीम नियम-आधारित, निवेश रणनीति का पालन करती है, पारदर्शिता बढ़ाती है और एक ही विषय में निवेश के जोखिम को करती  है.

· लागत-प्रभावी: यह स्‍कीम सक्रिय रूप से प्रबंधित फंडों की तुलना में कम लागत वाला निवेश विकल्प प्रदान करती है.

लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न

कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि कोटक म्यूचुअल फंड में, हम लगातार निवेशकों को अलग अलग निवेश के विकल्प प्रदान करने का प्रयास करते हैं. कोटक निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड का लॉन्च जोखिम उठाने की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए निवेश के लक्ष्य को पूरा करने वाले उत्पादों की पेशकश करने की हमारी सोच के अनुरूप है. वर्तमान में, मिडकैप और स्मॉल कैप की तुलना में लार्ज कैप उचित वैल्‍युएशन पर हैं. यह इंडेक्स फंड निवेशकों को नियम-आधारित इंडेक्स में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है, जो अलग अलग सेक्टर में कम अस्थिरता वाली लार्ज-कैप कंपनियों में निवेश करता है. इस स्‍कीम का निवेश उद्देश्य ऐसे रिटर्न प्रदान करना है, जो खर्चों से पहले, ट्रैकिंग एरर के अधीन, अंडरलाइंग इंडेक्‍स द्वारा दर्शाए गए सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न के अनुरूप हों. 

कोटक महिंद्रा एएमसी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड फंड मैनेजर, देवेंद्र सिंघल ने कहा कि लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करने की इच्छा रखने वाले और कम अस्थिरता चाहने वाले निवेशक अब निवेश विकल्प के रूप में निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स का विकल्प चुन सकते हैं. निफ्टी 100 इंडेक्स की 30 लार्ज-कैप कंपनियों का एक ग्रुप जो इस फंड का गठन करता है, निवेशकों को लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने में मदद कर सकता है.

किनके लिए बेहतर है विकल्‍प

स्कीम की नेट एसेट्स निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स और/या इसके एक्सचेंज-ट्रेडेड डेरिवेटिव को इंडेक्स के समान वेट बनाए रखने वाले शेयरों में निवेश की जाएगी. निवेश के लिए परिवर्तनीय बांड, डिबेंचर और इक्विटी शेयरों के लिए वारंट सहित इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्योरिटीज पर विचार किया जाएगा. यह योजना उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की तलाश कर रहे हैं, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स के प्रदर्शन से मेल खाता है.

(नोट- किसी भी इंडेक्‍स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेशक कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर सकते हैं.)

New Fund Offer Kotak Nifty 100 Low Volatility 30 Index Fund