scorecardresearch

Stocks in News: आज NHPC, BHEL, Maruti, REC सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus Today 23 may 2024

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 मार्च 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: आज यानी 28 मार्च 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में NHPC, BHEL, Maruti Suzuki, REC, Dr. Reddy’s Lab, JSW Energy, RIL, Asian Paints, Adani Green, Cyient, Emami, Tata Elxsi, Biocon, LIC, Zydus Lifesciences जैसे शेयर शामिल हैं.

NHPC

सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी के निदेशक मंडल ने 2024-25 में 6,100 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एनएचपीसी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में निजी नियोजन, सावधि ऋण या बाह्य वाणिज्यिक उधारी के आधार पर एक या अधिक किस्तों में गैर-परिवर्तनीय कॉरपोरेट बॉन्ड के माध्यम से 2024-25 में 6,100 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया और मंजूरी दी. 

BHEL

Advertisment

सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 1600 मेगावाट के रायगढ़ चरण- 2 ताप-विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए अडानी पावर लिमिटेड से 4000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ चरण-2 में अति-महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित दो गुना 800 मेगावाट की परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और परिचालन के पर्यवेक्षण के लिए 27 मार्च, 2024 को ऑर्डर मिला है. 

Maruti Suzuki

देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) बुधवार को शेयर बाजार में तेजी आने के बाद दिन में कारोबार के दौरान चार लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. यह इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन का सबसे ऊंचा स्तर है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.40 फीसदी चढ़कर 12,550 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 12725 रुपये पर  पहुंचा था. वहीं मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के निदेशक मंडल ने 1 अप्रैल, 2024 से मार्केटिंग और सेल्‍स के नए प्रमुख के रूप में पार्थो बनर्जी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. बनर्जी फिलहाल सेवा खंड के प्रमुख हैं.

REC

सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,60,000 करोड़ रुपये की उधारी सीमा तय की है. नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में 1.6 लाख करोड़ रुपये की कर्ज सीमा को मंजूरी दी गयी है. इसमें 1.45 लाख करोड़ रुपये बॉन्ड से जबकि अल्पकालीन कर्ज 5,000 करोड़ रुपये का होगा. इसके अलावा, 10,000 करोड़ रुपये कमर्शियल पेपर के जरिये जुटाए जाएंगे. 

Dr. Reddy’s Lab

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भारत में बाल चिकित्सा और वयस्क टीकों सहित सनोफी के वैक्सीन ब्रांडों को बढ़ावा देने और वितरित करने के लिए सनोफी हेल्थकेयर इंडिया के साथ एक विशेष वितरण साझेदारी में प्रवेश किया है.

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा कि निजी पेशकश, तरजीही आवंटन आधार, योग्य संस्थान प्लेसमेंट या किसी अन्य विधि के माध्यम से कंपनी की एलिजिबल सिक्‍योरिटीज को जारी करके धन जुटाने पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल 2 अप्रैल को बैठक करेगा.

Asian Paints

प्रमुख विधि कंपनी शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी की प्रबंधकीय भागीदार पल्लवी श्रॉफ ने एशियन पेंट्स की स्वतंत्र निदेशक के तौर पर दूसरा कार्यकाल लेने से मना कर दिया है. उन्होंने यह फैसला एक प्रॉक्सी कंपनी द्वारा इस संबंध में चिंता जताए जाने के बीच लिया है. श्रॉफ ने एशियन पेंट्स के निदेशक मंडल को बता दिया है कि वह कंपनी में स्वतंत्र निदेशक के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि उनकी फर्म ने कई नई परियोजनाएं अपने हाथ में ली हैं. 

Adani Green

अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की जानकारी दी. बयान के अनुसार, संयंत्र का भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है. इस संयंत्र की सफल शुरुआती के साथ एजीईएल का परिचालन सौर खंड बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है.

stocks to watch Stock in News Stocks In Focus