scorecardresearch

Stocks in News: Tata Power, Wipro, Adani Green, RBL Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 22 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 22 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Tata Power, Wipro, Adani Green, RBL Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pexels)

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में NHPC, Tata Power, Wipro, Lupin, Adani Green Energy, PSP Projects, RBL Bank, Barbeque-Nation Hospitality, Indian Metals & Ferro Alloys, TVS Motor Company, Mahindra Logistics, Parag Milk Food, Future Lifestyle Fashions जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्यि में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

NHPC

NHPC आर्म और राजस्थान सरकार मिलकर राज्‍य में 10 गीगावाट (जीडब्ल्यू) अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क विकसित करेंगे. कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी (एनएचपीसी आरईएल) और राजस्थान सरकार ने राजस्थान में एक अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य 10 गीगावॉट अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क स्थापित करना है. अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को या तो ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) या एनएचपीसी आरईएल द्वारा डेवलपर मोड में विकसित किया जाएगा.

Tata Power

Advertisment

टाटा ग्रुप्स यूटिलिटी प्लेयर की एक आर्म ने अपने कर्ज को रीफाइनेंस करने के लिए सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड लोन (एसएलएल) के माध्यम से 320 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. फाइनेंस इंडस्‍ट्री पर नजर रखने वालों ने कहा कि एसएलएल आमतौर पर कन्‍वेंशनल लोन की तुलना में 0.25 फीसदी तक सस्ता है.

Wipro

विप्रो ने वैगनर जीसस को ब्राजील का कंट्री हेड नियुक्त किया है. आईटी सेवा प्रोवाइडर ने वैगनर जीसस को ब्राजील में संचालन के लिए देश का प्रमुख और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. वैगनर तीन साल पहले गैर-वित्तीय व्यापार क्लस्टर का नेतृत्व करते हुए विप्रो में शामिल हुए थे.

Lupin

Lupin ने कहा है कि उसे फॉर्मोटेरोल फ्यूमरेट इनहेलेशन सॉल्यूशन के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गई है, जिसका इस्तेमाल क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के लक्षणों के इलाज में किया जाता है. यह माइलान स्पेशलिटी के परफोरोमिस्ट इनहेलेशन सॉल्यूशन का एक जेनेरिक वर्जन है.

Adani Green Energy

गौतम अडानी की अक्षय ऊर्जा फर्म ने अपने डेट टु इक्विटी रेश्‍यो बैलून को एशिया में दूसरे स्थान पर देखा है. कंपनी इस बात को लेकर चिंतित है कि क्या बिलेनियर की एग्रेसिप एक्‍सपेंशन योजनाओं ने उनके बिजनेस का अधिक लाभ उठाया है. इसका डेट-टु-इक्विटी रेश्‍यो 2021 फीसदी है, जो चीन की दातांग हुआयिन इलेक्ट्रिक पावर से पीछे है, जिसका रेश्‍यो 2452 फीसदी है.

PSP Projects

PSP प्रोजेक्ट्स को प्रीकास्ट और गवर्नमेंट सेगमेंट से 247.35 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी को प्रीकास्ट और गवर्नमेंट सेगमेंट से 247.35 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इसके साथ, चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल ऑर्डर फ्लो 1,344.24 करोड़ रुपये है.

RBL Bank

कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी फंड ने RBL Bank में 45.84 लाख शेयर खरीदे हैं. कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी फंड ने 108.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से बैंक में 45,84,678 शेयर या 0.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

Wipro Nhpc Rbl Tata Power Adani Green Energy Stocks In Focus