/financial-express-hindi/media/post_banners/f9l8nGdJJUw9lpqVrmIl.jpg)
अगर निफ्टी को 18600 व निफ्टी बैंक को 41800 के लेवल पर तगड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ा तो ये इस साल फिर रिकॉर्ड हाई लेवल पर नहीं पहुंच पाएंगे.
Nifty 2022 Outlook: पिछला साल 2021 भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए बहुत शानदार रहा और सेंसेक्स (Sensex) व निफ्टी 50 (Nifty 50) ने कई अहम पड़ाव पार किए. इस साल की बात करें तो मार्केट में सीधी रेखा में उछाल के संकेत नहीं दिख रहे हैं यानी कि तेज उतार-चढ़ाव हो सकता है. इस साल निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई लेवल को एक बार फिर छू सकता है और इसके बाद भी इसमें तेजी का रूझान बना रह सकता है. हालांकि अगर निफ्टी को 18600 व निफ्टी बैंक को 41800 के लेवल पर तगड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ा तो यह मुमकिन नहीं हो पाएगा.
निचले सिरे की बात करें तो निफ्टी को 15700-15400 के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा और इसके नीचे फिसलने पर गिरावट का रूझान दिख सकता है. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसे 41800 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है. निचले स्तर पर इसे 32750 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और अगर इसके नीचे बैंक निफ्टी फिसलता है तो इसमें गिरावट का रूझान दिख सकता है.
Stock Tips: ये दो शेयर कराएंगे शानदार कमाई, निफ्टी को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की ये है राय
ये शेयर निफ्टी की तुलना में कर सकते हैं बेहतर
आने वाले समय में कोई खास सेक्टर प्रदर्शन करे, इसके आसार कम दिख रहे हैं और बाजार में सेक्टर-स्पेशिफिक की बजाय स्टॉक-स्पेशिफिक निवेश पर फोकस करना चाहिए. हालांकि पारंपरिक तौर पर डिफेंसिव लो बीटा स्टॉक और कुछ फाइनेंशियल स्टॉक का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है. निवेशक टीसीएस, इंफोसिस, आईटीसी, लूपिन, स्टार, सिप्ला, एसबीआई, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक में निवेश कर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.
2021 में Nifty Bank की तुलना में Nifty 50 अधिक मजबूत
अगर मार्च 2020 के निचले स्तर से देखें को निफ्टी ने इस निचले स्तर से वर्ष 2021 में करीब 11 हजार अंकों का सफर पूरा किया जबक निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 24 हजार अंकों से अधिक सफर पूरा किया. हालांकि पिछले वर्ष निफ्टी की तुलना में निफ्टी बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा क्योंकि निफ्टी 50 पिछले साल 23.79 फीसदी मजबूत हुआ जबकि निफ्टी बैंक ने 13.63 फीसदी का रिटर्न दिया.
(आर्टिकल: मिलन वैष्णव, सीएमटी, एमएसटीए, कंसल्टिंग टेक्निकल एनालिस्ट व इक्विटीरिसर्चडॉटएशिया व चार्टविजार्डडॉटएई के फाउंडर. वैष्णव से milan.vaishnav@equityresearch.asia पर संपर्क किया जा सकता है.)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)