/financial-express-hindi/media/post_banners/bUpEraMJelfHFU5irGhx.jpg)
निवेशक टाइटन और जेएसडब्ल्यू में निवेश कर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. (Image- Reuters)
Market Outlook: लंबे ठहराव के बाद एक बार फिर बुल का बाजार पर नियंत्रण हुआ. पिछले हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 17354 के रेसिस्टेंस लेवल के ऊपर बंद होने में सफल रहा. घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) के लिए पिछला साल शानदार रहा और यह साल भी होने के संकेत दिख रहे हैं. इस साल आईटी, मेटल और फाइनेंसियल शेयरों में तेजी रह सकती है. वहीं निफ्टी की बात करें तो 17 हजार के ऊपर रहना सकारात्मक होगा और यह मजबूत बेस तैयार करेगा.
निफ्टी ने हाल ही में 17350 का रेजिस्टेंस लेवल पार किया है और अब यह पहले 17500 और फिर 17777 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है. इस हफ्ते की बात करें तो आईटी, मेटल और कंज्यूमर कम्पनियों के शेयरों में खरीदारी की जा सकती है. इंडिविजुअल शेयरों की बात करें तो निवेशक टाइटन और जेएसडब्ल्यू में निवेश कर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.
Titan
Target: Rs 2670 | Stoploss: Rs 2480
- बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक ने डेली चार्ट पर बेहतरीन वॉल्यूम एक्टिविटी के साथ बुलिश कैंडल बनाया है जिससे इसमें खरीदारी के रूझान के संकेत दिख रहे हैं. इसके अलावा आरएसआई ऑस्किलेटर भी डेली और वीकली स्केल पर पॉजिटिव है. एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार को टाइटन सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप शेयरों में शुमार था.
- निवेशक इस स्टॉक में 2480 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 2670 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर सकते हैं.
JSW Steel
Target: Rs 675 | Stoploss: Rs 643
- पिछले हफ्ते लंबे समय बाद मेटल शेयरों में निवेशकों का रूझान दिखा. मेटल शेयरों की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील ने ब्रेकआउट किया है और इसे 642 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है.
- जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में आगे तेजी के रूझान के मजबूत संकेत मिल रहे हैं और निवेशक 643 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस रखकर 675 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसमें निवेश कर सकते हैं.
(आर्टिकल: राहुल शाह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ग्रुप एडवायजरी लीडर-पीसीजी, ब्रोकिंग व डिस्ट्रीब्यूशन, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)