scorecardresearch

Nifty ने पहली बार पार किया 19900 का आंकड़ा, जुलाई में ही ब्रेक होगा 20000 का लेवल! बॉय-एंड-होल्ड स्‍ट्रैटेजी रहेगी बेस्‍ट

Nifty Outlook: अगर निफ्टी 19800 से ऊपर बने रहने में सफल रहता है, तो यह 20000 और यहां तक ​​कि 20200 तक पहुंच सकता है.

Nifty Outlook: अगर निफ्टी 19800 से ऊपर बने रहने में सफल रहता है, तो यह 20000 और यहां तक ​​कि 20200 तक पहुंच सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News

Investors: मौजूदा बाजार परिस्थितियां डे ट्रेडर्स की बजाय बॉय-एंड-होल्ड वाले ट्रेडर्स के लिए अधिक फेवरेबल दिख रही हैं. (file photo)

Stock Market Outlook: जून में अपना आलटाइम पीक बनाने के पहले बाजार लंबे समय से पुराने पीक को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन जून के अंत में एक बार 18888 का लेवल ब्रेक करने के बाद निफ्टी आए दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. निफ्टी ने आज पहली बार 19900 का लेवल पार किया है. सेंसेक्‍स ने भी पहली बार 67350 का लेवल पार कर लिया है. जुलाई में अभी 20 दिन भी नहीं हुए और निफ्टी करीब 1000 अंक मजबूत हो चुका है. अब सवाल उठता है कि क्‍या इसी महीने निफ्टी 20,000 का लेवल भी ब्रेक कर देगा. एक्‍सपर्ट का नजरिया इस पर पॉजिटिव है और उनका कहना है कि बुलिश केस में निफ्टी 20200 के लेवल तक भी इसी महीने पहुंच सकता है.

Reliance demerger: Jio फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस 261.85 रुपये तय, RIL में इस भाव पर शुरू हुई ट्रेडिंग, डीमर्जर का हर अपडेट

Advertisment

निफ्टी जल्‍द ब्रेक करेगा 20,000 का लेवल

Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि निफ्टी में मौजूदा तेजी का ट्रेंड मजबूत है और ऐसी संभावना है कि इस महीने के अंत तक यह 20000 के लेवल को पार कर सकता है. हालांकि, यह ध्यान देने की बात है कि कुछ शॉर्ट टर्म टेक्निकल और डेरिवेटिव इंडीकेटर्स ओवरबॉट स्तर पर पहुंच रहे हैं, जो बताता है कि मामूली करेक्‍शन भी हो सकता है. फिलहाल निफ्टी के लिए 19800 एक महत्वपूर्ण रेजिस्‍टेंस था जो ब्रेक हुआ है. अगर निफ्टी इस स्तर से ऊपर बने रहने में सफल रहता है, तो यह 20000 और यहां तक ​​कि 20200 तक पहुंच सकता है. इसके उलट निफ्टी को नीचे की ओर 19500 के लेवल पर एक मजबूत सपोर्ट है. उनका कहना है कि निचले स्तरों से आईटी शेयरों में जोरदार उछाल के बाद, ऐसी संभावना दिख रही है कि नियर टर्म में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और LT बाजार को लीड कर सकते हैं. इन शेयरों में तेजी पकड़ने की क्षमता दिख रही है.

Netweb Technologies IPO: GMP से अच्‍छे संकेत, लिस्टिंग पर स्‍टॉक दे सकता है 70% रिटर्न, 90 गुना से ज्‍यादा हुआ है सब्‍सक्राइब

बॉय-एंड-होल्ड की स्‍ट्रैटेजी बेहतर

संतोष मीना का कहना है कि मौजूदा बाजार परिस्थितियां डे ट्रेडर्स की बजाय बॉय-एंड-होल्ड वाले ट्रेडर्स के लिए अधिक फेवरेबल दिख रहा है. तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने का पीछा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इससे बेहतर अवसर छूट सकते हैं या जोखिम बढ़ सकता है. हालांकि, तेजी का नजरिया बनाए रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि हम वर्तमान में लॉन्‍ग टर्म स्‍ट्रक्‍चरल बुल मार्केट में हैं. ऐसे बाजार में, हर गिरावट को संभावित खरीदारी अवसर के रूप में देखा जा सकता है. लॉन्‍ग टर्म अप्रोच रखने वाले निवेशकों को अस्थायी प्राइस डिक्‍लाइन के इन मौकों का उपयोग शेयरों या अन्य एसेट एकुमुलेटर करने पर विचार करना चाहिए. बॉय-एंड-होल्ड की स्‍ट्रैटेजी अपनाकर, निवेशक ओवरआल अपवार्ड ट्रेंड का लाभ उठा सकते हैं और बाजार की लॉन्‍ग्‍ टर्म ग्रोथ की क्षमता से लाभ उठा सकते हैं.

Nse Nifty Bse Sensex Nifty Sensex