scorecardresearch

Nifty इसी साल ब्रेक करेगा 20000 का लेवल! जुलाई में पोर्टफोलियो के लिए चुनें 16 दमदार स्टॉक, 30% तक रिटर्न का अनुमान

Best Stocks to Buy: इंडिया VIX का करंट लेवल लॉन्‍ग टर्म एवरेज से कम है, जिससे संकेत है कि वोलेटिलिटी कम हो रही है. वहीं बाजार के लिए मिड से लॉन्‍ग टर्म आउटलुक बेहतर है.

Best Stocks to Buy: इंडिया VIX का करंट लेवल लॉन्‍ग टर्म एवरेज से कम है, जिससे संकेत है कि वोलेटिलिटी कम हो रही है. वहीं बाजार के लिए मिड से लॉन्‍ग टर्म आउटलुक बेहतर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nifty-50

Nifty Outlook: ब्रोकरेज हाउस के अनुसार निफ्टी दिसंबर 2023 तक ही 20200 का लेवल टच कर सकता है.

Stock Market Outlook/Best Stocks: जून में निफ्टी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 19000 का लेवल ब्रेक कर दिया और 19189 के पीक पर बंद हुआ. जुलाई में भी बाजार में तेजी का मोमेंटम जारी है ओर निफ्टी ने 19400 का लेवल भी टच कर लिया. जून की रैली में ज्‍यादातर सेक्‍टर का सपोर्ट रहा है. हालांकि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर में मोमेंटम हाई रहा है. इस रैली में मिडकैप और स्‍मालकैप ने आउटपरफॉर्म किया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि कई फैक्‍टर बाजार के फेवर में हैं और आगे भी रैली जारी रहेगी. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने साल 2023 यानी दिसंबर 2023 तक के लिए निफ्टी के लिए टारगेट 20200 का दिया है. वहीं इस रैली में जुलाई महीने में निवेश के लिए अलग अलग सेग्‍मेंट से मजबूत शेयरों की लिस्‍ट भी दी है.

Q1FY24: जून तिमाही के लिए प्रीव्‍यू

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज के अनुसार वित्‍त वर्ष 2024 की पहली यानी जून तिमाही में कंपनियों की अर्निंग की बात करें तो मार्जिन सरप्राइज कर सकता है. डोमेस्टिक मार्केट पर फोकस करने वाली कंपनियों का देश की इकोनॉमिक रिकवरी का फायदा मिलेगा. ज्‍यादातर डोमेस्टिक हाई-फ्रीक्‍वेंसी इंडीकेटर्स इस तिमाही के दौरान हाई दिख रहे हैं, जिसमें बढ़ रही डिमांड का प्रमुख योगदान है. जून तिमाही में बैंक, फाइनेंशियल, कंज्‍यूमर्स, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की अर्निंग मजबूत रह सकती है. हालांकि IT सेक्‍टर पर दबाव रहने वाला है. कंज्‍यूमर सेक्‍टर का मार्जिन सरप्राइज कर सकता है. जिसे रॉ मैटेरियल की कीमतों में नरमी का फायदा मिलेगा. डिमांड मोमेंटम, मार्जिन रिकवरी और रूरल डिमांड पर कंपनियों की क्‍या कमेंट्री होती है, इस पर नजरें रहेंगी. अभी हम FY24/25 के लिए निफ्टी की अर्निंग 16% और 13% ग्रोथ अनुमान के साथ 920 और 1040 पर देख रहे हैं.

Advertisment

IDFC First Bank ने 1 साल में दिया 138% रिटर्न, क्‍या मर्जर के पहले बेच देना चाहिए शेयर?

इसी साल निफ्टी पार करेगा 20,000 का लेवल

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार निफ्टी दिसंबर 2023 तक ही 20200 का लेवल टच कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय इकोनॉमी को लेकर आउटलुक बेहतर हैं. वहीं जहां ग्‍लोबल बाजारों और इकोनॉमी में अनिश्चितता दिख रहा है, इंडियन मार्केट और इकोनॉमी दोनों में स्‍टेबिलिटी है. ऐसे में लॉन्‍ग टर्म में इंडियन स्‍टॉक मार्केट की ग्रोथ स्‍टोरी बेहतर नजर आ रही है. इस जर्नी में बैंकिंग सेक्‍टर की ग्रोथ और कैपेक्‍स साइकिल का फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज का मानना है कि FY24/25 में निफ्टी EPS 16% और 13% ग्रोथ दिखा सकता है.

ब्रोकरेज का कहना है कि इंडिया VIX का करंट लेवल इसके लॉन्‍ग टर्म एवरेज से कम है, जिससे यह संकेत है कि वोलेटिलिटी कम हो रही है. जबकि मिड से लॉन्‍ग टर्म आउटलुक बाजार के लिए बेहतर हैक. ऐसे में अगर शेयर बाजार में बीच बीच में कुछ गिरावट भी आए तो वहां से खरीदारी के बेहतर मौके बनेंगे. ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे मजबूत लिक्विडिटी और अच्‍छे फंडामेंटल वाले कुछ लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मालकैप शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें जुलाई महीने में निवेश किया जा सकता है.

HDFC Bank: सस्‍ते वैल्‍युएशन पर है यह कंपाउंडिंग मशीन, कमाई का अच्‍छा मौका, 2110 रुपये तक जा सकता है स्‍टॉक

लार्जकैप: टारगेट प्राइस, रिटर्न अनुमान

ICICI Bank: 1150 रुपये, 23%
Maruti Suzuki: 10790 रुपये, 10%
SBI: 715 रुपये, 25%
वरुन बेवरेजेज: 930 रुपये, 16%
ITC: 495 रुपये, 10%

मिडकैप: टारगेट प्राइस, रिटर्न अनुमान

पॉलीकैब इंडिया: 3905 रुपये, 10%
फेडरल बैंक: 155 रुपये, 23%
अशोक लेलैंड: 190 रुपये, 14%
रिलैक्‍सो फूटवियर: 990 रुपये, 10%

स्‍मालकैप: टारगेट प्राइस, रिटर्न अनुमान

RITES: 450 रुपये, 21%
आरती ड्रग्‍स: 600 रुपये, 29%
महिंद्रा CIE ऑटो: 595 रुपये, 15%
प्राज इंडस्‍ट्रीज: 500 रुपये, 32%
CCL प्रोडक्‍ट्स (India): 750 रुपये, 13%
क्रेडिट एसेस ग्रामीन: 1400 रुपये, 12%
PNC इंफ्राटेक: 425 रुपये, 30%

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Midcap Stocks Stock Market Investment Small Cap Stocks