scorecardresearch

Nifty इस दिवाली तोड़ेगा 19000 का लेवल! खराब ग्‍लोबल संकेतों के बाद भी बाजार का मोमेंटम मजबूत, ये सेक्‍टर दिलाएंगे मुनाफा

Nifty set to break 19000 level: एक्‍सपर्ट का कहना है कि ग्‍लोबल सेंटीमेंट कमजोर होने के बाद भी घरेलू बाजार में मोमेंटम है. बड़ा निगेटिव सेंटीमेंट न आए तो निफ्टी इस दिवाली 19000 का लेवल ब्रेक कर सकता है.

Nifty set to break 19000 level: एक्‍सपर्ट का कहना है कि ग्‍लोबल सेंटीमेंट कमजोर होने के बाद भी घरेलू बाजार में मोमेंटम है. बड़ा निगेटिव सेंटीमेंट न आए तो निफ्टी इस दिवाली 19000 का लेवल ब्रेक कर सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nifty इस दिवाली तोड़ेगा 19000 का लेवल! खराब ग्‍लोबल संकेतों के बाद भी बाजार का मोमेंटम मजबूत, ये सेक्‍टर दिलाएंगे मुनाफा

Nifty Target till Diwali: खराब ग्‍लोबल संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार का मोमेंटम मजबूत नजर आ रहा है.

Sensex, Nifty, Bank Nifty Outlook: खराब ग्‍लोबल संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार का मोमेंटम मजबूत नजर आ रहा है. आज शुरूआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी ने जोरदार रिकवरी दिखाई है. सेंसेक्‍स ने निचले स्‍तरों से 1100 अंक सुधरकर लगभग पूरी कमजोरी रिकवर किया है. वहीं निफ्टी फिर 18050 के पार निकल गया है. एक्‍सपर्ट का कहना है घरेलू लेवल पर मैक्रो कंडीशंस बेहतर हो रहे हैं. दुनियाभर के बाजारों में जहां दबाव है, भारत के बाजारों में फिर विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है. डोमेस्टिक लेवल पर लिक्विडिटी की चिंता नहीं है. ऐसे में यह मोमेंटम जारी रहने वाला है और दिवाली तक निफ्टी 19000 का लेवल तोड़ सकता है. सेंसेक्‍स में पहले ही 61000 का लेवल दिख सकता है.

बाजार का आउटलुक मजबूत

IIFL के VP- रिसर्च (कमोडिटी एंड करंसी), अनुज गुप्‍ता का कहना है कि भारतीय बाजारों का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ग्‍लोबल सेलआफ के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी ने जैसी रिकवरी दिखाई है, यह इस बात के संकेत भी हैं. ग्‍लोबल लेवल पर अस्थिरता के बाद भी एफआईआई भारत की ओर लौट रहे हैं. अगस्‍त में एफआईआई इनफ्लो जनवरी 2021 के बाद सबसे ज्‍यादा रहा. बिगड़े ग्‍लोबल हालात का फायदा भारत को मिल सकता है. अगर कोई बड़ा निगेटिव सेंटीमेंट न आए तो निफ्टी इस दिवाली 19000 का लेवल ब्रेक कर सकता है. सेंसेक्‍स अ्गले कुछ दिनों में ही 61000 का लेवल दिखा सकता है.

Advertisment

टेक्निकल व्‍यू

अनुज गुप्‍ता का कहना है कि बैंक निफ्टी को 39200 और फिर 38000 के लेवल पर सपोर्ट है. इंडेक्‍स के इससे नीचे जाने पर ही गिरावट आएगी. वहीं इसे 43500 और फिर 45000 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस है. अगर यसह लेवपल टूटा तो बैंक निफ्टी नए हाई पर जा सकता है. बैंक निफ्टी हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन ट्रेंड में है. इस दिवाली तक यह 44000 से 45000 का लेवल दिखा सकता है.

वहीं निफ्टी की बात करें तो इसे 17300 और इससे नीचे 16500 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है. जबकि ऊपर की ओर 18400 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस है. यह लेवल ब्रेक होता है तो निफ्टी 19000 को ब्रेक कर सकता है. ऐसा दिवाली तक होता दिख रहा है.

किन सेक्‍टर पर रखें नजर

एक्‍सपर्ट ने आगे बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और मेटल सेक्‍टर पर भरोसा जताया है. सुधर रहे मैक्रो कंडीशंस के चलते बैंक और फाइनेंशियल सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलेगा. वहीं बेहतर मॉनसून की वजह से रूरल आय बढ़ेगी, जिससे मांग बढ़ेगी, जिसका फायदा एफएमसीजील सेक्‍टर को होगा. भारतीय मेटल इंडस्‍ट्री का भी आउटलुक मजबूत है.

Stock Market Nifty Sensex Stock Market Investment