scorecardresearch

दिसंबर 2023 तक निफ्टी ब्रेक करेगा 20,200 का लेवल! निवेश के लिए चुनें 10 बेस्ट लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक

Stock Market: अगली 1 या 2 तिमाहियों में सुचारू रूप से चलता है, तो हमें उभरते बाजारों में कैश-फ्लो के साथ-साथ अगले लेवल के ट्रिगर भी देखने को मिलेंगे.

Stock Market: अगली 1 या 2 तिमाहियों में सुचारू रूप से चलता है, तो हमें उभरते बाजारों में कैश-फ्लो के साथ-साथ अगले लेवल के ट्रिगर भी देखने को मिलेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Nifty Outlook

Nifty Target: बुल केस में निफ्टी इसी साल 20000 का लेवल ब्रेक कर सकता है. (pixabay)

Stock Market in Bull Case/Bear Case: शेयर बाजार अपनी आलटाइम पीक बनाने के बाद वोलेटाइल है. सेंसेक्स अपना आलटाइम हाई 67619.17 बनाने के बाद 65,628.14 के लेवल तक टूट गया है. वहीं निफ्टी 20000 के लेवल के आस पास पहुंचकर 19500 के करीब आ गया है. महंगाई, रेट हाइक साइकिल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध, तेल की ज्यादा कीमतें बाजार के लिए चिंता बनी हुई हैं. हालांकि ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज बाजार के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है. ब्रोकरेज ने दिसंबर 2023 तक निफ्टी के लिए 20200 का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने मौजूदा समय में पोर्टफोलियो के लिए कुछ टॉप लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप भी चुने हैं.

बुल केस

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज के अनुसार बुल केस में, हम निफ्टी को 22x पर वैल्‍यू करते हैं, जो दिसंबर 2023 के 22,200 के लक्ष्य में तब्दील होता है. हमारी बुल केस धारणा वोलेटिलिटी में ओवरआल रिडक्‍शन और अमेरिकी बाजार में सॉफ्ट लैंडिंग की सफलता पर बेस है। वर्तमान में, हम रेट हाइक साइकिल के पीक के करीब हैं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेट हाइक पर रोक लगाने से पहले अमेरिकी बाजार में केवल एक बार दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं. अगर बाजार अगली 1 या 2 तिमाहियों में सुचारू रूप से चलता है, तो हमें उभरते बाजारों में कैश-फ्लो के साथ-साथ अगले लेवल के ट्रिगर भी देखने को मिलेंगे. इससे, बदले में, मार्केट मल्‍टीपल में बढ़ोतरी होगी.

Advertisment

Uday Kotak: उदय कोटक ने 300 वर्गफुट स्पेस में शुरू की थी कंपनी, आज 3.5 लाख करोड़ मार्केट कैप का बन गया बैंक, कैसे बने टॉप बैंकर

बियर केस में

मंदी के मामले में, हम निफ्टी को 18x पर वैल्‍यू करते हैं, जो दिसंबर 2023 के 18,200 के लक्ष्य में बदल जाएगा. हमारा मानना ​​है कि रूस-यूक्रेन युद्ध लंबा खिंचेगा जिससे डेवलप वर्ल्‍ड पर महंगाई का दबाव बना रहेगा. बाजार ने हाल के दिनों में ब्याज दरों में इस तरह की बढ़ोतरी नहीं देखी है और इसलिए गलत होने की संभावना काफी बढ़ गई है. यह डेवलप मार्केट में मंदी या तीव्र मंदी में बदल जाएगा. जो घरेलू बाजार में एक्‍सपोर्ट-ओरिएंटेड ग्रोथ को प्रभावित करेगा. इसके परिणामस्वरूप घरेलू बाजार की आय और मार्केट मल्‍टीपल के लिए चुनौतियां पैदा होंगी.

Zomato में 56% रिटर्न पाने का मौका, 6 महीने में स्टॉक ने डबल किया कर दिया है पैसा, तेजी के पीछे क्या है वजह

लार्जकैप

ICICI Bank
टारगेट: 1250 रुपये
रिटर्न: 30%

Maruti Suzuki
टारगेट: 11,000 रुपये
रिटर्न: 10%

State Bank of India
टारगेट: 715 रुपये
रिटर्न: 27%

Varun Beverages
टारगेट: 1,000 रुपये
रिटर्न: 11%

ITC
टारगेट: 540 रुपये
रिटर्न: 23%

मिडकैप

Lupin
टारगेट: 1210 रुपये
रिटर्न: 10%

Federal Bank
टारगेट: 160 रुपये
रिटर्न: 11%

Ashok Leyland
टारगेट: 210 रुपये
रिटर्न: 14%

Relaxo Footwears
टारगेट: 1050 रुपये
रिटर्न: 11%

स्मॉलकैप

Kirloskar Brothers
टारगेट: 975 रुपये
रिटर्न: 15%

JTL Industries
टारगेट: 470 रुपये
रिटर्न: 15%

Mahindra CIE Automotive
टारगेट: 585 रुपये
रिटर्न: 12%

Praj Industries
टारगेट: 550 रुपये
रिटर्न: 12%

CCL Products (India)
टारगेट: 750 रुपये
रिटर्न: 24%

CreditAccess Grameen
टारगेट: 1600 रुपये
रिटर्न: 13%

PNC Infratech
टारगेट: 425 रुपये
रिटर्न: 28%

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stock Market Investment