/financial-express-hindi/media/post_banners/YgSwXV9sLCP9zGfuzx5z.jpg)
Nifty Outlook: BofA सिक्योरिटीज के अनुसार दिसंबर 2023 तक निफ्टी 20,500 के लेवल तक पहुंच सकता है. (pixabay)
Stock Market Outlook: बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने भारतीय शेयर बाजार के लिये अपने अनुमान को बढ़ा दिया है. BofA सिक्योरिटीज के अनुसार दिसंबर 2023 तक निफ्टी 20,500 के लेवल तक पहुंच सकता है. इसके पहले मई में BofA का निफ्टी के लिए टारगेट 18000 का था. रिपोट्र के अनुसार भारतीय बाजार में तेजी आने का कारण घरेलू स्तर पर मजबूत कैश फ्लो और अमेरिकी में मंदी की आशंका का दूर होना है. यह रिपोर्ट मॉर्गन स्टेनले की रिपोर्ट के एक सप्ताह बाद आई है. जिसमें भारतीय शेयर बाजार को एशिया के उभरते बाजारों में (जापान को छोड़कर) पहले पायदान पर आने की बात कही गयी है.
बाजार को क्यों मिल सकती है मजबूती
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) के एक्सपर्ट का मानना ​​है कि घरेलू बाजार को फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, ऑटो, फार्मा सेक्टर की मिड साइज और लार्ज साइज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से मजबूती मिल रही है. ये सेक्टर निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं. वहीं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर फोकस्ड सेक्टर कम आकर्षक बने हुए हैं. हमारा अनुमान है कि दिसंबर तक निफ्टी 20,500 अंक पर पहुंच सकता है. इसका कारण अमेरिका में मंदी की आशंका का दूर होना है. इससे पूंजी प्रवाह और मजबूत घरेलू प्रवाह सुनिश्चित होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरा कारण डोमेस्टिक इनफ्लो है, जो मजबूत बना रह सकता है. तीसरा कारण, निफ्टी में एक तिहाई का मार्केट वैल्युएशन अब भी लॉन्ग टर्म एवरेज से कम है. यह खरीद का अवसर प्रदान करता है.
क्या हैं रिस्क फैक्टर
रिपोर्ट के अनुसार बाजार के लिए कुछ जोखिम भी है. इसमें कच्चे तेल में हाल में बढ़ोतरी, मॉनसून सीजन का अनियमित होना यानी कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश, और चीन में प्रोत्साहन की संभावना से कमोडिटी के दाम में तेजी से महंगाई में इजाफा होने की आशंका शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि इन फैक्टर्स का प्रभाव अस्थायी होगा या बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगा. वहीं अमेरिकी अर्थव्यवस्था, फिस्कल पॉलिसीज या मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर सख्ती के लिए कोई भी अप्रत्याशित झटका बाजार पर दबाव डाल सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आगामी व्यस्त चुनाव कार्यक्रम पर भी नजर रखना जोखिम भरा है.
Zomato के शेयर में शानदार तेजी, 13% बढ़कर 1 साल के नए हाई पर, कहां तक जा सकता है भाव
किन सेक्टर पर करें फोकस
BofA की रिपोर्ट में लार्जकैप को प्राथमिकता दी गई है. रिपोर्ट में उन सेक्टर से बचने की सलाह है, जहां अर्निंग में गिरावट की संभावना है, खासकर वे सेक्टर जो कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण मार्जिन विस्तार पर निर्भर हैं. इसमें कहा गया है कि हाल ही में कमाई में सुधार के बजाय वैल्युएशन बढ़ने के कारण जिन सेक्टर में तेजी आई है, उन पर भी सावधानी से विचार किया जाना चाहिए.
BofA के अनुसार आईटी, ऑटो, मेटल, सीमेंट, दूरसंचार, यूटिलिटीज और मैटेरियल सेक्टर को लेकर सतर्क है. वहीं आकर्षक वैल्युएशन और लिमिटेड रिस्क को देखते हुए फाइनेंशियल सेक्टर पर ओवरवेट है. मजबूत पूंजीगत व्यय और रियल एस्टेट रुझानों के कारण यह इंडस्ट्रियल पर भी ओवरवेट है. रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमोबाइल सेक्टर में, पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की डिमांड बढ़ने और मार्जिन में भी सुधार होने का अनुमान है. रूरल रिकवरी इंडीकेटर्स पॉजिटिव हैं, जिससे रूरल सेक्टर पर भी BofA को भरोसा है. सीमेंट और यूटिलिटीज को अंडरवेट और कंज्यूमर को न्यूट्रल रेटिंग दी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us