scorecardresearch

Nifty Target: दिवाली तक निफ्टी छू लेगा 20700 का लेवल, पोर्टफोलियो मजबूत करने का मौका, इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव

Nifty Outlook: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम मार्च 2024 तक निफ्टी के लिए 21400 के टारगेट पर कायम हैं, जबकि इस दौरान दिवाली तक इंडेक्‍स के लिए 20700 का इंटरमीडिएट टारगेट है.

Nifty Outlook: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम मार्च 2024 तक निफ्टी के लिए 21400 के टारगेट पर कायम हैं, जबकि इस दौरान दिवाली तक इंडेक्‍स के लिए 20700 का इंटरमीडिएट टारगेट है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Prediction

Stock Market: बाजार के लिए घरेलू स्‍तर पर मैक्रो कंडीशंस बेहतर हैं. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद है. (pixabay)

Nifty Outlook & Best Stocks to Invest: शेयर बाजार ने जून के अंतिम महीने में लंबे समय बाद अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा और निफ्टी 19000 को पार कर गया. जिसके बाद निफ्टी में 19900 के लेवल के पार तक रैली देखने को मिली और यह 20 हजार का लेवल छूते छूते रह गया. वहीं सेंसेक्‍स ने भी जुलाई में 67619 का रिकॉर्ड हाई बनाया. हालांकि बाजार अभी अपने हाई लेवल से नीचे आया है. निफ्टी में पहले मार्च के लो से 19 फीसदी रिकवरी आई और उसके बाद यह एक हेल्‍दी कंसोलिडेशन से गुजर रहा है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के अनुसार हाई लेवल पर पहुंचने के बाद अब बाजार को कुछ स्‍पेस मिला है. बाजार के लिए घरेलू स्‍तर पर मैक्रो कंडीशंस बेहतर हैं. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद है. ऐसे में निफ्टी 20 हजार का लेवल इसी साल दिवाली के पहले तोड़कर 20700 के लेवल तक पहुंच सकता है. वहीं मार्च 2024 के अंत तक निफ्टी के 21400 तक पहुंचने का अनुमान है.

SBFC Finance की धमाकेदार हो सकती है लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में 70% प्रीमियम पर शेयर, आपको अलॉट हुए या नहीं

दिवाली तक 20700 का टारगेट

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के अनुसार हमारा मॉडल यह सुझाव देता है कि निफ्टी CY14, CY17 प्लेबुक को फॉलो कर रहा है, जिसमें बड़े कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद, 5-7% का इंटरमीडिएट करेक्‍शन हमेशा 18600 के लेवल पर की सपोर्ट के साथ स्‍ट्रक्‍चरल बुर रन पर राइड करने के लिए खरीदारी का अवसर प्रदान करता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम मार्च 2024 तक निफ्टी के लिए 21400 के टारगेट पर कायम हैं, जबकि इस दौरान दिवाली तक इंडेक्‍स के लिए 20700 का इंटरमीडिएट टारगेट है. इस दौरान हर गिरावट पर खरीदारी के मौके बनेंगे.

ब्रोकरेज हाउस का कना है कि हमें उम्मीद है कि ब्रॉड बेस्‍ड रैली को बीएफएसआई, आईटी और टेलीकॉम सेक्‍टर लीड करेंगे. जबकि मेटल, इंफ्रा, पावर और पीएसयू बैंकों से अल्फा जेनरेट होने की उम्मीद है. शुरुआती साइकिल में मिडकैप का बेहतर प्रदर्शन रहा है. निफ्टी मिडकैप100/निफ्टी500 का रेश्‍यो ब्रेकआउट के शिखर पर है, जो अगले कुछ सालों में बेहतर प्रदर्शन का संकेत दे रहा है.

Larsen & Toubro: Larsen & Toubro के शेयर ने 24 साल में 150 गुना बढ़ाया पैसा, निवेशकों को मिला 15000% रिटर्न

Nifty500: इंडेक्‍स में 10% रैली का अनुमान

नए 52 वीक के हाई/52 वीक के लो रेश्‍यो ने 30 से ऊपर का ब्रेकआउट दिया है जो आने वाले 6 महीनों में निफ्टी 500 में 10 फीसदी रैली का संकेत देता है. डॉलर इंडेक्स कमजोर ट्रेंड में है और चार्ट आगे और गिरावट का संकेत दे रहे हैं, जो भारत सहित इमर्जिंग मार्केट में फ्लो के लिए टेलविंड के रूप में काम करेगा.

किन सेक्‍टर पर फोकस

बारगेन बॉय: IT, मेटल, कंजम्‍पशन

आउटपरफॉर्मर: BFSI, टेलिकॉम, फार्मा, इंफ्रा, PSU

मार्केट परफॉर्मर्स: ऑटो, कैपिटल गुड्स

न्‍यूट्रल: Oil & Gas

किन शेयरों में तेजी का अनुमान

BFSI: HDFC बैंक, SBI, Indusind bank, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, L&T फाइनेंस, LIC हाउसिंग

PSU: HAL, NTPC, इंजीनियर्स इंडिया, हिंदुस्‍तान कॉपर, PFC, इरकॉन, BEML

कैपिटल गुड्स: L&T, सीमेंस, SKF, BEL, KSB, थरमेक्‍स, KEC, भारत वायर रोप्‍स, AIA इंजीनियरिंग

ऑटो: Tata Motors, आयशर मोटर्स, Escorts, Exide, गैब्रियल, SSWL, बालकृष्‍ण इंडस्‍ट्रीज, CIE इंडिया

IT: TCS, LTIM, Birlasoft, Coforge, Persistent, Sonata Software

कंजम्‍पशन: Marico, Titan, यूनाइटेड स्‍पीरिट्स, वीगार्ड, हैवेल्‍स, कजारिया सीरेमिक्‍स, Dixon, TTK Prestige

इंफ्रा और मेटल: DLF, ब्रिगेड एंटरप्राइज, अंबुजा सीमेंट, सागर सीमेंट, Tata Steel, Hindalco, ग्रेफाइट इंडिया

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Nifty Sensex Stock Market Investment