/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/KiTtSF8xcfPH3NbPKyph.jpg)
Stock Market Outlook: शेयर बाजार के आडटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव नजर आ रहे हैं.
Stock Market Investment Strategy: शेयर बाजार में हालिया रिकवरी के बाद भारी बिकवाली आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट आई है. निफ्टी वापस 17200 के आस पास ट्रेड कर रहा है. हालाकि बाजार के आडटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक निफ्टी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकता है. निफ्टी वापस 18600 का लेवल टच कर सकता है. ऐसे में किसी बड़ी गिरावट को निवेश के मौके की तरह इस्तेमाल करना चाहिए. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले दिनों में BFSI, IT, ऑटो, कैपिटल गुड्स और PSU स्टॉक आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
बाजार में गिरावट खत्म होने के हैं संकेत
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लंबे करेक्शन के बाद अब बाजार में आगे तेजी दिख रही है. अगस्त में निफ्टी ने एक गोल्डेन क्रॉसओवर दर्ज किया (50-डीईएमए 200-डीईएमए से ऊपर पार कर रहा है) है, जिसका अर्थ है कि मिड टर्म के नजरिए से मोमेंटम बुल मार्केट की ओर शिफ्ट हुआ है. पिछले एक दशक में ऐसे 10 में से 8 मामलों में निफ्टी ने अगले तीन से चार महीनों में औसतन 11 फीसदी रिटर्न दिया है.
घरेलू इक्विटी में मजबूती को अमेरिकी इंडेक्स के साथ पॉजिटिव कोरीलेशन का सपोर्ट प्राप्त है, जिन्होंने 8 महीने की गिरावट के बाद ब्रेकआउट के साथ करेक्शन फेज के अंत का संकेत दिया है.
ब्रेंट क्रूड ने मंथली चार्ट पर लोअर हाई लो के साथ-साथ 2 साल की ट्रेंड लाइन के नीचे एक ब्रेकडाउन दिया है जो दिखाता है कि इसमें अपवार्ड मोमेंटम अब खत्म होने वाला है या मिलिटेड तेजी ही दिख सकती है.
ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स भी बेंचमार्क की तरह मोमेंटम दिखा सकते हैं. क्योंकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पहले ही 8 महीने के गिरते चैनल से ब्रेकआउट दे चुका है.
ये सेक्टर और शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म
BFSI: SBI, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, CUB, केनफिन होम फाइनेंस, HDFC AMC
PSU: बैंक ऑफ बड़ौदा, कोल इंडिया, NTPC, BDL, BEL, कॉनकॉर, मझगांव डॉक Capital goods: L&T, सीमेंस, थर्मेक्स, ग्रीव्स कॉटन, Elgi Equipments, ग्रिंडवेल, एक्शन कंस्ट्रक्शंस
Telecom & IT: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, टीसीएस, KPIT टेक्, साइंट, हैप्पिएस्ट माइंड्स
Consumption & Retail: एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर्स, टाइटन, डाबर, ज्योति लैब्स, रेडिको खेतान, Havells
Auto: मारुति सुजुकी, Tata Motors, आयशर मोटर्स, एक्कॉर्ट्स, Apollo Tyres,
Infra and Realty: अडानी पोर्ट्सDLF, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, फोनिक्स मिल्स, जेके सीमेंट
Pharma & Chemicals: Cipla, सनफार्मा, Laurus Labs, Dr Lal Pathlabs, Fortis
Healthcare Metal: Tata Steel, JSW Steel, Hindalco, Jindal Stainless
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)