scorecardresearch

Nifty on Record High : चुनावी माहौल में बाजार रिकॉर्ड हाई पर, रिजल्ट के बाद निफ्टी बनेगा 24 हजारी, क्या हैं वजह

Macroeconomic Positive : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का पर्याप्त डिविडेंड देने की घोषणा के बाद निफ्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. यह डेवलपमेंट बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण मैक्रोइकोनॉमिक पॉजिटिव है.

Macroeconomic Positive : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का पर्याप्त डिविडेंड देने की घोषणा के बाद निफ्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. यह डेवलपमेंट बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण मैक्रोइकोनॉमिक पॉजिटिव है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nifty May Hit 26500 Level

Nifty New Target : एक्सपर्ट का कहना है कि चुनाव परिणाम नजदीक आने पर निफ्टी के 24,000 तक पहुंचने की संभावना है. (Pixabay)

Stock Marke on Record High : आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. चुनाव के रिजल्ट घोषित होने के पहले ही आज के कारोबार में निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बना दिया. आज निफ्टी 22852 के नए हाई पर पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स ने भी एक बार फिर 75000 का लेवल पार कर 75,065 का लेवल टच किया. निफ्टी पर तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि आरबीआई द्वारा सरकार को 2.1 लाख करोड़ का डिविडेंड दिए जाने से जहां इकोनॉमिक आउटलुक बेहतर हुआ है. वहीं बाजार को मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के फिर लौटने की उम्मीद है, जिससे यह रैली आई है. रिजल्ट के बाद निफ्टी 24000 का लेवल भी बना सकता है.

इकोनॉमिक आउटलुक में सुधार

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का पर्याप्त डिविडेंड देने की घोषणा के बाद निफ्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. यह डेवलपमेंट बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण मैक्रोइकोनॉमिक पॉजिटिव है, जिसका फिस्कल डेफिसिट और बांड यील्ड पर सीधा प्रभाव पड़ता है.

Advertisment

फंड का निवेश अर्थव्यवस्था के लिए इनडायरेक्ट टैक्स में कटौती के समान है, क्योंकि इससे बांड यील्ड में कमी आने की उम्मीद है. चूंकि कई निवेश विकल्प सरकारी बांड यील्ड से जुड़े हुए हैं, इसलिए इस कमी का फाइनेंशियल मार्केट पर व्यापक पॉजिटव असर पड़ने की संभावना है.  फिस्कल पोजीशन में सुधार से भारत के इकोनॉमिक आउटलुक में भी सुधार हो सकता है.

चुनावी रिजल्ट से निफ्टी बनेगा 24 हजारी

संतोष मीना का कहना है कि बाजार के वर्तमान माहौल में, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) नेट शॉर्ट रहे हैं, लेकिन बाजार शॉर्ट-कवरिंग रैली का अनुभव कर रहा है जिससे आगे और तेजी आती दिख रही है. कैश मार्केट में एफआईआई की लगातार बिकवाली के बावजूद अब ऐसी संभावना है कि वे खरीदारी की ओर रुख कर सकते हैं, जिससे बाजार को अतिरिक्त सपोर्ट मिलेगा.

आगे देखते हुए, निफ्टी इंडेक्स में और विस्तार देखने को मिल सकता है. 23,000 का तत्काल टारगेट नजर आ रहा है. वहीं चुनाव परिणाम नजदीक आने पर निफ्टी के 24,000 तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि, जहां लार्ज-कैप शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, वहीं मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक इस लेवल से कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं.

रैली के बाद मुनाफा वसूली की भी आशंका

ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन  का कहना है कि 4 जून को, चुनाव के रिजल्‍ट के आधार पर, कई निवेशक या तो फ्रेश पोजीशन लेंगे या मौजूदा पोजीशन को खत्‍म कर देंगे. ब्रोकरेज का कहना है कि अभी हमें ज्‍यादा संभावना एनडीए की लगभग 330-350 सीटों की दिख रही है. ऐसा होने पर चुनाव परिणामों के बाद बाजारों में रैली आएगी.  इस केस में निफ्टी शॉर्ट टर्म में 23000 का लेवल टच कर सकता है. अगर मोदी 3.0 होता है तो सरकार का 100-डे एजेंडा और बजट से उम्मीदें अन्य इवेंट हैं, जो सपोर्ट कैटलिस्‍ट के रूप में काम कर सकते हैं. लेकिन इसी केस में जब बाजार ऊपर जाएगा तो तेज मुनाफावसूली भी संभव है, जो बाजार को हाई लेवल से कुछ नीचे लाएगी.

Stock Market General Election 2024 Nifty on Record HIgh Nifty new Target