scorecardresearch

Nifty Outlook: शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाने को है तैयार, इन सेक्टर में बनेगा पैसा, ये स्‍टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Stock Strategy: निफ्टी अगले महीने 18900 के लेवल को चुनौति दे सकता है. हालांकि इस दौरान इंडेक्स को 17800 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट हेगा.

Stock Strategy: निफ्टी अगले महीने 18900 के लेवल को चुनौति दे सकता है. हालांकि इस दौरान इंडेक्स को 17800 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट हेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nifty Outlook

Stock Market: शेयर बाजार में हालिया रैली आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. बीच बीच में कुछ बिकवाली आएगी.

Stock Market Investment: इक्विटी बेंचमार्क ने मई में लगातार दूसरे महीने 1 फीसदी की बढ़त हासिल की है. पूरे महीने लगातार एफआईआई फ्लो के बीच मार्केट सेंटीमेंट में सुधार हुआ है. नतीजा यह रहा कि इस हफ्ते निफ्टी 18600 के पार चला गया. निवेशकों ने गिरावट को निवेश के मौके के रूप में भुनाया. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि मौजूदा रैली और आगे बढ़ती दिख रही है. आने वाले महीने में निफ्टी अपने आलटाइम हाई के रिकॉर्ड को तोड़कर 18900 के लेवल को चैलेंज कर सकता है. इस दौरान निफ्टी के लिए 17800 का लेवल एक मजबूत सपोर्ट लेपवल बना रहेगा और मिडकै आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. ब्रोकरेज ने निवेश के लिए कुछ सेक्‍टर और उसके शेयरों की भी लिस्‍ट दी है.

Adani Port में कमाई का मौका, 4 महीने के अंदर 88% मजबूत हुआ शेयर, आगे तोड़ सकता है हर रिकॉर्ड

आने वाले दिनों में इन थीम्‍स पर रहेगी नजर

Advertisment

• निफ्टी ने करीब 4 हफ्ते तक 18500-18000 के लेवल के दायरे में रहने के बाद ब्रेकआउट किया है. अब आगे रैली बढ़ने का अनुमान है.

• मिडकैप का बेहतर प्रदर्शन जारी रहने का अनुमान है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स रिट्रेसमेंट की तेज गति देखी गई क्योंकि इसने पिछले 4 महीने की गिरावट को 2 महीनों में ही रिकवर कर लिया. जिसके बाद यह अपने आलटाइम हाई के करीब पहुंच गया. इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप/निफ्टी 500 की रेश्‍यो लाइन ने 5 साल बाद कप और हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दर्ज किया है, जो ब्रॉडर मार्केट में अपवार्ड मोमेंटम का संकेत देता है.

• बाजार में हालिया कंसोलिडेशन के पीछे एक कारण बाजार में आई तेजी भी है. अभी निफ्टी 500 के करीब 60 फीसदी शेयर 200 दिनों के SMA से ऊपर कारोबार कर रहे हैं, जबकि अप्रैल के अंत में ऐसे शेयर 48 फीसदी थे. इससे पता चलता है कि ब्रॉडर मार्केट पार्टिसिपेशन बढ़ा है.

• एफआईआई लगातार खरीदारी कर रहे हैं. लंबे समय बाद एफआईआई का फ्लो मई में मजबूत बना हुआ है, जो आगे की स्‍ट्रक्‍चरल रैली के लिए एक महत्वपूर्ण फैक्‍टर है.

Expense Ratio: म्‍यूचुअल फंड के असल रिटर्न को कैसे खा रहा है एक्‍सपेंस रेश्‍यो? कैलकुलेशन से समझें अपना नुकसान

निफ्टी के लिए टेक्निकल आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार मौजूदा बाजार का माहौल CY13, CY16 और CY18 की तरह है. दिए गए हर साल में हाई बेस फॉर्मेशन में लगभग 3 से 4 महीने समय लगता है और लगभग 50-60% की पूर्ववर्ती ग्रोथ हुई है और इसके बाद अगली कुछ तिमाही में बाजार नए हाई पर पहुंचा. अभी की बात करें तो चार महीने की गिरावट के बाद इंडेक्‍स में पिछले 2 महीनों से तेजी है और यह अपने आल टाइम हाई से कुछ ही पीछे रह गया है. इसलिए, आने वाले महीनों में यह 18900 के लेवल को चैलेंज कर सकता है. इस दौरान हर गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्‍तेमाल करना बेहतर स्‍ट्रैटेजी है. इस दौरान निफ्टी को 17800 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट हेगा. यानी इससे नीचे जाने की संभावना नहीं है. 100 दिनों का EMA 17844 पर प्‍लेस है.

फोकस में रहेंगे ये सेक्‍टर और स्टॉक

BFSI: कोटक महिंद्रा बैंक, Axis Bank, SBI, IDFC फर्स्‍ट बैंक, L&T फाइनेंस, M&M फाइनेंस
PSU: HAL, BEL, BDL, कोल इंडिया, ONGC, IOC, NALCO, PFC
Auto: Tata Motors, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, JK Tyres, महिंद्रा CIE
Telecom & IT: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, TCS, LTIM, HCL Tech, Persistent Systems, Newgen Software, BirlaSoft
Consumption & Retail: ITC, Marico, Titan, एस्‍ट्रल, ट्रेंट, हैवेल्‍स, United Sprits
अन्‍य: Others Tata power, Ambuja Cements, TCI, IRCON, GMDC, Jubilant Foods, Lemontree, PNC Infra, NCC, JSW Steel,
Hindalco

Stock Tips Nifty Sensex Stock Market Investment