/financial-express-hindi/media/post_banners/SW0V95aqgHa65CYw0bWx.jpg)
Nifty Outlook: पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी 15,950-15,450 के बीच ट्रेड हो रहा है और यह 16 हजार के लेवल तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. लगातार दो कारोबारी दिन से निफ्टी 15800 को पार करने की कोशिश में है लेकिन हैवीवेट स्टॉक्स से सपोर्ट न मिलने के चलते यह नीचे ही रह गया. निफ्टी पिछले कुछ दिनों से 500 प्वाइंट्स की रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है और अब लगभग उसके लगभग मध्य में है, ऐसे में यह किस तरफ जाएगा, इसे लेकर निश्चित तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि अधिकतर एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी50 को 15400-15450 पर सपोर्ट मिला हुआ है और यह इसके नीचे लुढ़कने के आसार कम दिख रहे हैं. ऊपरी स्तर पर बात करें तो अधिकतर एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी अगर ऊपरी रेजिस्टेंस लेवल को पार करता है तो यह 16 हजार के पार 16200-16300 तक पहुंच सकता है. निफ्टी अभी तक 15,962.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच सका है, जहां वह 15 जुलाई को साप्ताहिक फ्यूचर एंड ऑप्शंस एक्सपायरी (F&O Expiry) के दिन पहुंचा था.
निफ्टी में तेजी को लेकर एनालिस्ट्स की ये है राय
- एंजेल ब्रोकिंग के मुख्य एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स) समीत चवन के मुताबिक आने वाले कारोबारी सत्रों में 15800-15850 पर निफ्टी को रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है जबकि निचले स्तर पर 15600 और 15700 पर इसे संभलना होगा. चवन के मुताबिक 15450 के लेवल तक निफ्टी में तेजी को लेकर पॉजिटिव रहा जा सकता है लेकिन 15900-15950 के लेवल पर पहुंचने के बावजूद यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि निफ्टी 16 हजार का लेवल पार कर लेगा क्योंकि यह इस लेवल पर पहुंचकर भी कई कारोबारी सत्रों में लुढ़क चुका है. ऐसे में चवन का मानना है कि अगस्त में निफ्टी 16 हजार का लेवल पार कर पाएगा, यह सिर्फ समय आने पर ही पता चल सकेगा.
- आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एनालिस्ट्स का मानना है कि पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी 15,950-15,450 के बीच ट्रेड हो रहा है और यह 16 हजार के लेवल तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. निफ्टी 16 हजार का लेवल नहीं पार कर पा रहा है लेकिन 15,450 पर स्ट्रांग बेस तैयार हो रहा है. इस स्ट्रांग बेस से निफ्टी को 16,300 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कई सेक्टरों में तेजी के चलते निफ्टी 15950 के ऊपर बंद होता है तो यह मार्केट में तेजी का संकेत दिखाएगा और फिर निफ्टी 16300 का लेवल छू सकता है. हालांकि अगर निफ्टी ग्लोबल वोलैटिलिटी के चलते नीचे 15450 का लेवल ब्रेक करता है तो निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि यहां मीडियम टर्म के लिए क्वालिटी पोर्टफोलियो बनाने का अवसर मिल सकता है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी 15100 के नीचे नहीं लुढ़केगा.
- दीनदयाल इंवेस्टमेंट्स के टेक्निकल एनालिस्ट और प्रोप्रॉयटरी इंडेक्स ट्रेडर मनीष हाथीरमानी के मुताबिक निफ्टी को शॉर्ट टर्म के लिए 15800 का रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है. निफ्टी के लिए 15900 के लेवल क्रूसियल है और अगर कुछ कारोबारी सत्रों में यह इस लेवल के ऊपर चढ़कर बंद होता है तो निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकता है. निफ्टी 16200 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकता है. वर्तमान में इस घरेलू इंडेक्स को 15400 को अच्छा सपोर्ट मिला हुआ है और पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में जब भी निफ्टी इस लेवल तक लुढ़कता है तो इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है.