scorecardresearch

Market Outlook: शानदार मुनाफे के लिए इन तकनीकी शेयरों में करें निवेश, निफ्टी के लिए 17700 का लेवल है अहम

Stock Tips: जब तक दोनों निफ्टी और सेंसेक्स 17700/59500 ऊपर हैं, इसके 17850-17890/59800-60100 तक पहुंचने की बेहतर संभावना है.

Stock Tips: जब तक दोनों निफ्टी और सेंसेक्स 17700/59500 ऊपर हैं, इसके 17850-17890/59800-60100 तक पहुंचने की बेहतर संभावना है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Nifty to soon hit 17890 if it holds above 17700 Tech Mahindra Motherson Sumi among top stocks to buy

इंडिविजुअल तकनीकी स्टॉक की बात करें तो टेक महिंद्रा, मदरसन सूमी सिस्टम्स, लौरस लैब्स और गोदरेज प्रॉपर्टीज में निवेश कर बेहतरीन मुनाफा कमाया जा सकता है.

Market Outlook: लगातार तीसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार पर बुल का नियंत्रण रहा. सेक्टरवाइज बात करें तो एनर्जी और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा जबकि कुछ मेटल व फार्मा शेयरों में निवेशकों ने मुनाफावसूली की. मंगलवार को Nifty 50 और BSE Sensex मजबूती के साथ खुला था और इसने 17770 और 59500 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल को पार किया. इसके बाद निफ्टी में 100 व सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी रही. इंट्रा-डे चार्ट पर घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स ब्रेकआउट के जारी रहने का पैटर्न बना रहा है और अब डे ट्रेडर्स के लिए सपोर्ट 17550/59000 से 17700/59500 पर शिफ्ट हो गया है.

जब तक दोनों घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स 17700/59500 ऊपर हैं, इसके 17850-17890/59800-60100 तक पहुंचने की बेहतर संभावना है. हालांकि अगर निफ्टी व सेंसेक्स 17700/59500 के नीचे फिसलता है तो इंट्रा-डे में यह 17625-17580/59350-59100 तक लुढ़क सकता है. इंडिविजुअल तकनीकी स्टॉक की बात करें तो टेक महिंद्रा, मदरसन सूमी सिस्टम्स, लौरस लैब्स और गोदरेज प्रॉपर्टीज में निवेश कर बेहतरीन मुनाफा कमाया जा सकता है.

Advertisment

December 2021 Auto Sales Data: चिप की किल्लत और कोरोना ने ऑटो सेक्टर को दिया तगड़ा झटका, पिछले महीने 11% कम रही यात्री गाड़ियों की बिक्री

Tech Mahindra
BUY, CMP: Rs 1,789.8, TARGET: Rs 1,880, SL: Rs 1,755

तेज उछाल के बाद अब टेक महिंद्रा शॉर्ट मूविंग एवरेजेज के ऊपर एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है. इसके चलते डेली स्केल पर फ्लैग चार्ट पैटर्न बन रहा है जिससे आने वाले कारोबारी दिनों में इसमें फिर बुलिश रूझान के संकेत मिल रहे हैं.

Motherson Sumi Systems
BUY, CMP: Rs 224.8, TARGET: Rs 236, SL: Rs 219

यह शेयर राइजिंग चैनल चार्ट पैटर्न में हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है. इसके चलते एमएसीडी और एडीएक्स जैसे प्रमुख तकनीकी ट्रेंड इंडिकेटर्स मजबूत और स्थाई हैं. इसके चलते आने वाले कारोबारी दिनों में इसमें उछाल के संकेत मिल रहे हैं.

New Year Tax Planning: नए साल में फिर से करें टैक्स बचाने की कसरत, ये 10 विकल्प बचाएंगे आपके पैसे

Laurus Labs
BUY, CMP: Rs 519.05, TARGET: Rs 545, SL: Rs 505

550 रुपये की ऊंचाई से फिसलने के बाद अब इसकी गिरावट थमी है और इंट्रा-डे चार्ट पर राउंडिंग बॉटम चार्ट बना है, जिससे इसके भाव में फिर तेजी के आसार दिख रहे हैं.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में ये हैं टॉप 5 शेयर, चेक करें क्या आपने भी किया है इनमें निवेश

Godrej Properties
BUY, CMP: Rs 1,890.3, TARGET: Rs 1,985, SL: Rs 1,850

पिछले कुछ कारोबारी दिनों से यह शेयर अकम्युलेशन फेज में था जहां यह एक आयताकार रेंज में मूव कर रहा था. इसके चलते 1850 रुपये के करीब बेहतर डिमांड जोन तैयार हुआ जो अब सपोर्ट लेवल के तौर पर काम करेगा. हाल ही में इस शेयर ने ब्रेकआउट किया है, जिससे आने वाले कारोबारी दिनों में इसमें उछाल के संकेत मिल रहे हैं.
(आर्टिकल: श्रीकांत चौहान, इक्विटी रिसर्च प्रमुख (रिटेल), कोटक सिक्योरिटीज)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Markets Nifty Sensex Stock Markets Outlook Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stocks In Focus