scorecardresearch

Silver ETF: अगले हफ्ते खुलेंगे निप्पन इंडिया के दो खास एनएफओ, कम पैसे में चांदी की तेजी का उठा सकते हैं फायदा

Silver ETF: निप्पन इंडिया एसेट म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (NAM India) ने निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ लॉन्च किया है.

Silver ETF: निप्पन इंडिया एसेट म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (NAM India) ने निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
NIMF launches Nippon India Silver ETF and Fund of Fund Check details

निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ और निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड 13 जनवरी को खुलेगा और 27 जनवरी को बंद होगा. (Image- Reuters)

Silver ETF: निप्पन इंडिया एसेट म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेजर निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (NAM India) ने निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ लॉन्च किया है. इस ईटीएफ के पैसे फिजिकल चांदी व इससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में लगाए जाएंगे. इसके अलावा निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (FOF) भी लॉन्च हुआ है जिसका पैसा निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ में लगाया जाएगा.

ईटीएफ चांदी की घरेलू कीमतों को ट्रैक करेगा यानी कि इससे मिलने वाला रिटर्न चांदी की घरेलू कीमतों पर निर्भर होगा. दोनों ही स्कीमों की न्यू फंड ऑफर (NFO) 13 जनवरी को खुलेंगी यानी कि 13 जनवरी से इसमें पैसे लगा सकेंगे. दोनों ही योजनाओं 27 जनवरी 2022 तक खुली रहेंगी.

Advertisment

India’s First Silver ETF: महज 100 रुपये में खरीद सकते हैं चांदी, खुल चुका है देश का पहला सिल्वर ईटीएफ

दोनों स्कीमों की खास बातें

  • निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ और निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड 13 जनवरी को खुलेगा और 27 जनवरी को बंद होगा.
  • निप्पन इंडिया ईटीएफ में कम से कम एक हजार रुपये और फिर इसके बाद एक रुपये के गुणक में पैसे लगा सकेंगे. वहीं निप्पन इंडिया सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड में एनएफओ के दौरान कम से कम 100 रुपये या इसके बाद एक रुपये के गुणक में निवेश कर सकेंगे.
  • ईटीएफ के पैसे फिजिकल चांदी और सिल्वर से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में लगाए जाएंगे और इसके प्रदर्शन के लिए बेंचमार्क 99.9 फीसदी शुद्धता वाली चांदी की घरेलू कीमत को तय किया गया है.
  • निवेशक फंड ऑफ फंड में बिना डीमैट खाते के पैसे लगा सकेंगे. इसके अलावा एनआईएमएफ के मुताबिक निवेशक सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) का भी विकल्प चुन सकते हैं.

Portfolio Diversification: बिना प्रॉपर्टी खरीदे आसानी से कर सकते हैं रीयल एस्टेट में निवेश, इन शानदार विकल्पों के लिए अधिक पूंजी जुटाने की जरूरत भी नहीं

सिल्वर ईटीएफ में पैसे लगाने के फायदे

  • फिजिकल चांदी की तुलना में सिल्वर ईटीएफ में पैसे लगाने का सबसे बड़ा फायदा अधिक लिक्विडिटी और कम स्टोरेज कॉस्ट है.
  • इसमें निवेश को लेकर शुद्धता या गुणवत्ता को लेकर कोई चिंता नहीं करनी है.
  • किसी आर्थिक संकट के दौरान चांदी भरोसेमेंद निवेश साबित हो सकता है.
  • महंगाई को लेकर यह बेहतर तरीके से हेज उपलब्ध कराता है.
  • चांदी में निवेश के जरिए पोर्टफोलियो के ओवरऑल रिस्क को कम कर सकते हैं.
  • चांदी के भाव में तेजी की संभावना अधिक है क्योंकि इसकी खपत होती है, रिसाइकल नहीं होता है. इसका इस्तेमाल सोलर पैनल, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स, स्विचेज, सैटेलाइट इत्यादि में किया जाता है.
Silver Nippon Life Insurance