/financial-express-hindi/media/post_banners/C8KxamK10fiGy4tizHlA.webp)
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है.
Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. इस दौरान, जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है उनमें HDFC बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शामिल हैं. पिछले हफ्ते, 30 शेयरों वाले BSE बेंचमार्क में 844.68 अंक या 1.38 फीसदी उछाल देखने को मिला था. मंगलवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे. टॉप 10 कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) एकमात्र ऐसी कंपनी रही, जिसे नुकसान हुआ है. टॉप 9 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2,12,478.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
FPI ने नवंबर में अब तक किया 19,000 करोड़ का निवेश, आगे कैसा रहेगा निवेशकों का रूझान?
किसे कितना फायदा
- इस सप्ताह, HDFC बैंक के मार्केट कैप में 63,462.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे उसका मूल्यांकन 8,97,980.25 करोड़ रुपये हो गया.
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
- HDFC का बाजार मूल्यांकन 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,317.30 करोड़ रुपये बढ़कर 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया.
- इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 23,626.96 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,650.10 करोड़ रुपये और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो गया.
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मूल्यांकन 5,591.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गया.
- बीते सप्ताह ICICI बैंक का एम-कैप 877.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,192.05 करोड़ रुपये हो गया.
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश के दौरान कैसे करें एसेट एलोकेशन? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप घटा
हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,912.07 करोड़ रुपये घटकर 5,88,220.17 करोड़ रुपये रह गया. टॉप 10 फर्मों की रैंकिंग में, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरी, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.
(इनपुट-पीटीआई)