scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 90,319 करोड़ बढ़ा, Reliance Industries को सबसे ज्यादा फायदा

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह में Hindustan Unilever को छोड़कर टॉप 10 में से अन्य सभी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह में Hindustan Unilever को छोड़कर टॉप 10 में से अन्य सभी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 90,318.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 90,318.74 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सबसे अधिक लाभ में रही. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 652.7 अंक या 1.10 प्रतिशत चढ़ गया. सोमवार को दिवाली के अवसर पर बाजार में एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार आयोजित किया गया. इसके अलावा, बुधवार को दिवाली बलिप्रतिपदा पर बाजार बंद रहे. बीते सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को छोड़कर टॉप 10 में से अन्य सभी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई. इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शामिल हैं.

Maruti Suzuki ने वापस मंगाईं Wagon R, Celerio और Ignis की 9,925 गाड़ियां, ब्रेक असेंबली में गड़बड़ी की आशंका

किसे कितना फायदा

Advertisment
  • बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,566.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 17,08,932.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,195.61 करोड़ रुपये बढ़कर 8,12,378.52 करोड़ रुपये रहा.
  • भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 10,792.67 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,54,404.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एसबीआई की बाजार हैसियत 8,879.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,09,372.21 करोड़ रुपये रही.
  • टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 8,617.06 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,339.65 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 8,214.27 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,240.27 करोड़ रुपये रही.
  • इन्फोसिस का मूल्यांकन 5,259.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,476.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक को सप्ताह के दौरान 568.37 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 6,32,832.76 करोड़ रुपये रहा.
  • आईटीसी का मूल्यांकन 224.04 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,28,677.66 करोड़ रुपये रहा.

Hero Lectro H3, H5 ई-साइकिल में क्या है खास? कीमत और फीचर्स समेत तमाम खूबियां

इन्हें हुआ नुकसान

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 30,509.44 करोड़ रुपये घटकर 5,93,318.79 करोड़ रुपये रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Market Capitalisation Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Reliance Industries