scorecardresearch

टॉप 10 में से 9 कंपनियों का m-cap करीब 2.2 लाख करोड़ रु गिरा, सिर्फ RIL को फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
nine of top ten companies market cap reduced by nearly 2.2 lakh crore only RIL benefitted

सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. हफ्ते के दौरान सेंसेक्स तीन फीसदी से ज्यादा टूट गया. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में ही बढ़ोतरी हुई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 81,506.34 करोड़ रुपये घटकर 10,71,263.77 करोड़ रुपये रह गया. HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,202.12 करोड़ रुपये घटकर 8,45,552.53 करोड़ रुपये पर आ गया.

किसको कितना नुकसान?

इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18,098.57 रुपये घटकर 4,13,078.87 करोड़ रुपये रह गई है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,536.32 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,00,937.14 करोड़ रुपये पर आ गया. HDFC की वैल्युएशन 35,389.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,57,518.73 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 16,613.57 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,33,487.07 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisment

बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 15,712.46 करोड़ रुपये घटकर 3,15,653.33 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट वैल्युएशन 30,695.43 करोड़ रुपये घटकर 3,53,081.63 करोड़ रुपये रह गई. SBI के बाजार मूल्यांकन में 8,166.02 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,48,138.34 करोड़ रुपये पर आ गया.

IPO March 2021: मार्च ला रहा कमाई का मौका; MTAR, लक्ष्मी आर्गनिक्स सहित इन कंपनियों का आ सकता है आईपीओ

बीते हफ्ते बीएसई 3.46% गिरा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बढ़ा. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,092.01 करोड़ रुपये बढ़कर 13,21,044.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,786 अंक या 3.46 फीसदी नीचे आ गया. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

इससे पहले 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में से आठ का मार्केट वैल्युएशन पिछली बार 1,23,670.47 करोड़ रुपये कम हो गया था. ऐसा शेयर बाजार में गिरावट के ट्रेंड के मुताबिक था. पिछले हफ्ते के दौरान बीएसई बेंचमार्क में 654.54 प्वॉइंट्स या 1.26 फीसदी की गिरावट आई. केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से फायदे के साथ उभरी थी.

(Input: PTI)

Ril Reliance Indusrties