scorecardresearch

NOCIL, BEL, Bajaj Auto जैसे शेयर ब्रेकआउट के बाद रैली के लिए तैयार, 1 महीने में 8%-12% तक रिटर्न के आसार

बाजार में बिकवाली के दबाव के बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी आने का अनुमान है.

बाजार में बिकवाली के दबाव के बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी आने का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
NOCIL, BEL, Bajaj Auto जैसे शेयर ब्रेकआउट के बाद रैली के लिए तैयार, 1 महीने में 8%-12% तक रिटर्न के आसार

शेयर बाजार में सेलिंग प्रेशर को देखते हुए एक्सपर्ट स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. (image: pixabay)

Short Term Stock Tips: शेयर बाजार में सेलिंग प्रेशर जारी है. बाजार अगर उठने की कोशिश भी कर रहा है तो बिकवाली आ जा रही है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. इस साल निवेशकों का पैसा लगाजार बाजार में डूबा है. ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें NOCIL, BEL, Bajaj Auto और Galaxy Surfactants जैसे शेयर शामिल हैं.

NOCIL Limited

CMP: 279 रुपये
Buy Range: 275-271 रुपये
Stop loss: 262 रुपये
Upside: 8%-12%

Advertisment

वीकली चार्ट पर NOCIL के शेयर ने 8 महीने के राउंडिंग बॉटम को 272 रुपये के आस पास क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. इससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेजेज 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में बना हुआ है. शेयर कुछ दिनों में 295-305 का लेवल दिखा सकता है.

Federal Bank Share: राकेश झुनझुनवाला का दमदार बैंकिंग स्टॉक, निवेश करने पर दे सकता है 44% रिटर्न

Galaxy Surfactants Limited

CMP: 3048 रुपये
Buy Range: 3045-2985 रुपये
Stop loss: 2880 रुपये
Upside: 8%-11%

Galaxy Surfactants ने वीकली चार्ट पर डाउन स्लोपिंग ट्रेंड का 2970 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. इससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में बना हुआ है. शेयर कुछ दिनों में 3250-3360 का लेवल दिखा सकता है.

Bharat Electronics

CMP: 246 रुपये
Buy Range: 245-241 रुपये
Stop loss: 233 रुपये
Upside: 7%-13%

Bharat Electronics ने क्लोजिंग बेसिस पर सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का 242 के लेवल के आस पास ब्रेकआउट किया है. शेयर में मोमेंटम लगातार बढ़ रहा है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. इससे पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 20 और 50 डे SMA को रीकैप्चर किया है और इसके पार बना हुआ है. यह शेयर के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में बना हुआ है. शेयर कुछ दिनों में 260-275 का लेवल दिखा सकता है.

Bajaj Auto

CMP: 3910 रुपये
Buy Range: 3880-3800 रुपये
Stop loss: 3710 रुपये
Upside: 6%-10%

वीकली चार्ट पर Bajaj Auto ने हायर टॉप्स एंड बॉटम्स सीरीज बनाया है. यह बॉइंग मोमेंटम 100 हफ्ते के SMA सपोर्ट जोन के पास से देखने को मिला है. वीकली लाइन चार्ट पर शेयर ने 3880 के लेवल के पास से मल्टीपल सपोर्ट जोन का ब्रेकआउट किया है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में बना हुआ है. शेयर कुछ दिनों में 4085-4230 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Bharat Electronics Stock Tips Stock Market Investment Bajaj Auto