/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/25/nsdl-ipo-2025-07-25-10-02-06.jpg)
NSDL Stock Price: कंपनी का शेयर बीएसई पर 880 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 800 रुपये था. (Image: Canva)
NSDL Stock Market Listing :भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर में आज 6 अगस्त 2025 से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. NSDL की शेयर बाजार में लिस्टिंग मजबूत हुई. कंपनी का शेयर बीएसई पर 880 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 800 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 10 फीसदी रिटर्न मिला है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर क्रेज बना हुआ था. ब्रोकरेज हाउस कंपनी के भविष्य को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं.
सब्सक्रिप्शन : 41 गुना भरा था आईपीओ
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का आईपीओ (NSDL IPO ) ओवरआल 41 गुना भरा था.
रिटेल कोटा 35% रिजर्व था और यह 7.76 गुना भरा है.
QIB कोटा करीब 50% रिजर्व था और यह 103.97 गुना भरा है.
NII कोटा 15% के करीब था और यह 34.98 गुना भरा.
कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 15.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
NSDL पर आनंद राठी
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का P/E रेश्यो 46.6x है (FY25 की कमाई के आधार पर), और इसका मार्केट कैप 16,000 करोड़ रुपये होगा. आईपीओ के बाद कंपनी की रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) 17.1% रहेगी. ब्रोकरेज के अनुसार वैल्युएशन उचित है.
NSDL पर बजाज ब्रोकिंग
ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग के अनुसार कंपनी अब अपनी सेवाओं में और वैल्यू जोड़ रही है और नए विकल्पों के साथ अपने दायरे को बढ़ा रही है. पिछले तीन वित्त वर्ष में कंपनी ने औसतन 15.13 रुपये का EPS (प्रति शेयर कमाई) और 16.75% का RoNW (नेटवर्थपर रिटर्न) दिया है. वैल्यूएशन उचित है, NSDL की मजबूत मार्केट स्थिति, नियमित और स्थिर कमाई और आगे बढ़ने की क्षमता को देखते हुए आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है.
NSDL : भारतकीपहलीऔरसबसेबड़ीडिपॉजिटरी
NSDL, भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जो निवेशकों के शेयर और एसेट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखने का कार्य करती है. यह संस्था देश के पूंजी बाज़ार की पारदर्शिता, गति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कंपनी ने जुलाई 2023 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे, लेकिन अगस्त में यह प्रक्रिया रोक दी गई. बाद में अक्टूबर 2024 में SEBI से मंजूरी मिलीऔर अब यह लिस्टिंग के लिए तैयार है.
(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी के बारे मेंसलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us