/financial-express-hindi/media/post_banners/V6ONz5Eaq5MFzmzo9Z8v.jpg)
किसी सरकारी लिस्टेड कंपनी में काम या किसी ऐसे संगठन का नेतृत्व किया हो जिसका आईपीओ आया हो. इसे अतिरिक्त फायदा मिलेगा.
Applictation Invited for NSE MD-CEO: दुनिया के सबसे बड़े इंडेक्स में शुमार घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई (NSE) के मौजूदा एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का कार्यकाल जुलाई में खत्म होने वाला है. एक्सचेंज ने नए एमडी व सीईओ के लिए आवेदन मंगाए हैं. शुक्रवार को जारी एक सार्वजनिक सूचना के मुताबिक एनएसई ने आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. 60 वर्ष से कम आयु के भारतीय नागरिक एनएसई के एमडी और सीईओ के लिए 25 मार्च की शाम 6 बजे तक nse.mdceo@komferry.com पर अपनी सीवी भेज सकते हैं.
अजय त्यागी ने कहा- NSE मामले में SEBI के अधिकार क्षेत्र में रहकर किया काम, आदेशों को नहीं किया कमजोर
इस डेडलाइन के बाद नॉमिनेशंस व रिम्यूनेरेशन कमेटी उम्मीदवारों के नाम शॉर्ट लिस्ट करेगी और फिर एनआरसी सदस्यों व स्वतंत्र बाहरी सदस्यों की बनी एक चयन समिति बोर्ड से उम्मीदवारों की सिफारिश करेगी जिसके बाद सेबी के पास आखिरी मंजूरी के लिए नाम भेजा जाएगा. एनएसई के मौजूदा प्रमुख विक्रम लिमये का पांच साल का कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त होने वाला है. लिमये को दूसरे कार्यकाल के लिए भी पदभार मिल सकता है लेकिन इसके लिए भी बाजार नियामक सेबी के नियमों के मुताबिक उन्हें अन्य उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी.
NSE MD-CEO के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- कम से कम 25 साल का अनुभव और कैपिटल, सिक्योरिटीज व फाइनेंशियल मार्केट्स के विभिन्न पहलुओं की जानकारी.
- कम से कम पांच साल के नेतृत्व का अनुभव. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में सीईओ के तौर पर अनुभव को वरीयता दी जाएगी.
- घरेलू व वैश्विक बाजार की हलचलों की जानकारी.
- कॉरपोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने, एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट और कंप्लायंस मैनेजमेंट फ्रेमवर्क का ट्रैक रिकॉर्ड.
- कारोबारी बदलाव के लिए तकनीक की जानकारी.
- किसी सरकारी लिस्टेड कंपनी में काम या किसी ऐसे संगठन का नेतृत्व किया हो जिसका आईपीओ आया हो. इसे अतिरिक्त फायदा मिलेगा.