/financial-express-hindi/media/post_banners/qXIY8s7d8pLwRLW2JgSL.jpg)
Stocks to Watch: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट NTPC, Bank of India, Tata Metaliks, Sula Vineyards, Phoenix Mills, Tata Motors, Bank of Maharashtra, Federal Bank, Siemens, Ashoka Buildcon, DroneAcharya, ICICI Lombard GIC, ICICI Prudential, Delta Corp, Eris Lifesciences, Hathway Cable, Mastek, Metro Brands, Newgen Software, Tata Metaliks जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Bank of India
आज यानी 17 जनवरी 2023 को Bank of India के तिमाही नतीजे आएंगे, जिसके चलते शेयर फोकस में रह सकता है. इसके अलावा ICICI Lombard General Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company, Delta Corp, Eris Lifesciences, Hathway Cable & Datacom, Mastek, Metro Brands, Newgen Software, और Tata Metaliks के भी नतीजे आने हैं.
NTPC
त्रिपुरा सरकार ने एनटीपीसी रीन्यूवेबल एनर्जी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी त्रिपुरा में बड़े आकार की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेगी.
Tata Metaliks
मॉर्गन स्टैनले एशिया सिंगापुर पीटीई ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से टाटा स्टील की सहायक कंपनी में 1.98 लाख शेयर खरीदे हैं. ये शेयर 834.67 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए हैं.
Sula Vineyards
क्वांट म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए वाइन मेकर Sula Vineyards के 10 लाख शेयर खरीदे हैं. इन शेयरों के लिए औसत खरीद मूल्य 361.82 रुपये प्रति शेयर है.
Phoenix Mills
Phoenix Mills की सहायक कंपनी ने जानूस लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल पार्क्स में 100% इक्विटी का अधिग्रहण पूरा किया. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फीनिक्स लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क्स ने शेयर खरीद समझौते के अनुसार जानूस लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क्स में 100% इक्विटी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. अधिग्रहण की लागत 26.03 करोड़ रुपये है. जानूस के पास हरियाणा में लगभग 33 एकड़ जमीन है.
Tata Motors
Tata Motors ने 2022 में 5 लाख कम्युलेटिव होलसेल का आंकड़ा पार कर लिया है. इस साल नए लॉन्च के साथ-साथ अपने इंटरनल कंबस्चन इंजन मॉडल, इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएनजी ट्रिम्स के लिए बेहतर ट्रैक्शन के दम पर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है.
Bank of Maharashtra
प्रावधानों में गिरावट और शुद्ध ब्याज आय में मजबूत बढ़ोतरी के कारण दिसंबर तिमाही में Bank of Maharashtra का शुद्ध लाभ साल दर साल दो गुना से अधिक बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गया. प्रावधान और कॉन्टिन्जेंसीज सालाना बेसिस पर 30.4 फीसदी गिरकर 580 करोड़ रुपये हो गईं.
Federal Bank
Federal Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 803.61 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 521.73 करोड़ रहा था. प्रोविजंस और कॉन्टिन्जेंसीज 7.1 फीसदी गिरकर 198.69 करोड़ रहा. NII करीब 27 फीसदी बढ़कर 1956.53 करोड़ रहा.