/financial-express-hindi/media/post_banners/dDClK3QNfSfo24O0kv0J.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में NTPC, Bajaj Hindusthan Sugar, Cipla, SBI Cards and Payment Services, Hindustan Zinc, Bharat Gears, Adani Transmission, Mahanagar Gas, Techno Electric & Engineering जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कुछ डेवलपमेंट किया है. वहीं कुछ कंपनियों में इंटरनल बदलाव किए गए हैं. राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो स्टॉक आज भी फोकस में रह सकते हैं.
NTPC
राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी ने वित्तीय संस्थानों से 5,000 करोड़ रुपये के टर्म लोन जुटाने के लिए एक टेंडर जारी किया है. दस्तावेज के अनुसार, बोली 31 अगस्त को सुबह 11 बजे तक जमा की जा सकती है. बैंकों या वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले लोन की न्यूनतम राशि 500 करोड़ रुपये या 500 करोड़ रुपये के मल्टीैपल में होनी चाहिए.
Cipla
Cipla ने आशीष अदुकिया को ग्लोपबल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है. जिसके बाद आज स्टॉक फोकस में होगा. दिनेश जैन को कंपनी के अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कॉर्पोरेट वित्त प्रमुख के रूप में बने रहेंगे. कंपनी ने यह भी कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आज गोवा संयंत्र का निरीक्षण शुरू कर दिया है.
SBI Cards and Payment Services
इंफॉर्मिस्ट द्वारा यह रिपोर्ट किए जाने के बाद स्टॉक फोकस में होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली अनियमित फर्मों के खिलाफ है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आरबीआई लाइसेंस प्राप्त करने के बाद क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर सकती है,
Hindustan Zinc
न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स उन 5 निवेश बैंकर्स में से हैं, जिन्हें कंपनी में सरकार की 29.53 फीसदी शेष हिस्सेदारी की बिक्री का प्रबंधन करने के लिए चुना गया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने जुलाई की शुरुआत में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) की अवशिष्ट हिस्सेदारी के प्रबंधन के लिए मर्चेंट बैंकर्स से बिड आमंत्रित की थीं और बोली लगाने की समय सीमा 28 जुलाई निर्धारित की थी.
Bharat Gears
Bharat Gears 19 अगस्ती को बोनस शेयर इश्यूई करने पर विचार करेगी. इसके लिए 19 अगस्तद को एक मीटिंग होने जा रही है.
Adani Transmission
Adani Transmission ने पहली बार बाजार पूंजीकरण में 4 ट्रिलियन रुपये का आंकड़ा पार किया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली अडानी ग्रुप की दूसरी और भारत की 15 वीं लिस्टेीड कंपनी बन गई है. इस उपलब्धि के बाद अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियां भी फोकस में होंगी.
Mahanagar Gas
सरकार से घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस के आवंटन में बढ़ोतरी के बाद, सिटी गैस वितरक ने रसोई ईंधन पीएनजी और ऑटोमोबाइल ईंधन सीएनजी की कीमतों में कटौती की है. पीएनजी की कीमत 4 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर घटाकर 48.50 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है, जबकि सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.