scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे NTPC, Coal India, M&M;, Tata Motors, Wipro समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in Focus Today

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में NTPC, Coal India, M&M, Tata Motors, Wipro, Vakrangee, IRCTC, RITES, KEC International, Jay Bharat Maruti, GE Power India, Vedanta, BPCL, Maruti जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2908.99 करोड़ रुपये के इंटरिम डिविडेंड के भुगतान की घोषणा की है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह 2908.99 करोड़ रुपये का डिविडेंड पेमेंट एनटीपीसी लिमिटेड की पेड इक्विटी शेयर कैपिटल का 30 फीसदी है. बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वितरित कुल डिविडेंड 7030.08 करोड़ रुपये है, जो शुद्ध लाभ का 41 फीसदी है. इसमें कहा गया है कि यह लगातार 30वां साल है जब कंपनी ने डिविडेंड दिया है.

Coal India

Advertisment

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने पर्यावरण-अनुकूल कोयला परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अगले कुछ साल में 61 संपर्क परियोजनाओं (एफएमसी) पर 24,750 करोड़ रुपये पूंजी निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया ने बयान में कहा कि खदानों से निकलने वाले कोयले को नजदीकी परिवहन केंद्र तक पहुंचाने से संबंधित ये परियोजनाएं 3 चरणों में स्थापित की जाएंगी. एफएमसी परियोजनाएं पूरी होने पर इनकी कुल वहन क्षमता 76.35 करोड़ टन की होगी.

M&M, Tata Motors

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा था कि वह वायु प्रदूषण कम करने के लिए डीजल वाहनों और जेनसेट पर ‘प्रदूषण कर’ के रूप में 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाने का अनुरोध करेंगे. जिसके बाद ऑटो शेयरों में भारी गिरावट रही. डीजल इंजन वाली गाडि़यां बनाने में सबसे अधिक भागीदारी जिन कंपनियों की है, उनमें M&M, Tata Motors शामिल हैं. आज भी इन शरेयरों पर नजरें रहेंगी. गडकरी ने कहा था कि मैं आज शाम वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपने जा रहा हूं जिसमें डीजल से चलने वाले वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाए जाने की बात कही गई है.

Wipro

विप्रो होल्डिंग्स (यूके) ने विप्रो 4सी एनवी में 100 फीसदी शेयरधारिता 12 सितंबर से विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटीज को हस्तांतरित कर दी है. विप्रो होल्डिंग्स (यूके) और विप्रो आईटी सर्विसेज यूके सोसाइटीज कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं, जबकि विप्रो 4सी एनवी स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है. समग्र समूह संरचना का युक्तिकरण और सरलीकरण हिस्सेदारी हस्तांतरण के पीछे का उद्देश्य है.

IRCTC

IRCTC ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, दिल्ली में अपने आगामी कार्यालय स्थान के लिए आंतरिक कार्यों की योजना, डिजाइन और निष्पादन के लिए एनबीसीसी सर्विसेज (एनबीसीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. ऑर्डर की अस्थायी लागत 31.40 करोड़ रुपये है.

Coal India Ntpc Mahindra Mahindra Tata Motors Tata Motors Shares Stocks In Focus