scorecardresearch

Stocks in News: Nykaa, Titan, HDFC Bank, HCL समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में दिख सकती है तेजी

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 7 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 7 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Nykaa, Titan, HDFC Bank, HCL समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में दिख सकती है तेजी

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Equitas Small Finance Bank, NTPC, Dabur India, Nykaa, Titan Company, HDFC Bank, HCL Technologies, Macrotech Developers, Yes Bank, HFCL, Quess Corp, Ujjivan Small Finance Bank, Zuari Agro Chemicals, Future Retail, Britannia Industries, Indian Hume Pipe Company, Quess Corp जैसे शेयर शामिल हैं.

Equitas Small Finance Bank

Equitas Small Finance Bank के प्रोविजनल ग्रॉस एडवांस में सितंबर तिमाही के दौरान 20 फीसदी ग्रोथ रही और यह 22,802 करोड़ रुपये रहा. इसी तिमाही के दौरान डिपॉजिट भी 20 फीसदी बढ़कर 21,726 करोड़ रुपये हो गया, जबकि CASA रेश्‍यो 48.13 फीसदी हो गया. फंड की लागत घटकर 6.25 फीसदी हो गई.

Advertisment

NTPC

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी ने गुजरात में अपने कावास गैस पावर प्लांट में कार्बन की तीव्रता को कम करने के लिए जीई गैस पावर के साथ गठजोड़ किया है.

Dabur India

कंपनी ने कहा कि भारत के कारोबार का प्रदर्शन स्थिर रहा और उम्मीद है कि मिड सिंगल डिजिट में रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की जाएगी. जबकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कांस्‍टेंट करंसी में डबल डिजिट में रेवेन्‍यू ग्रोथ की उम्मीद है.

Nykaa

ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेलर Nykaa ने मध्य पूर्व स्थित रिटेलर अपैरल ग्रुप के साथ स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर किए हैं. अपैरल ग्रुप के साथ कंपनी गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) में ओमनीचैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म को फिर से बनाएगी. अपैरल ग्रुप के 75 से अधिक ब्राॉन्‍ड हैं और 14 देशों में 2,000 से अधिक स्टोर हैं.

Titan Company

Titan Company ने अपने ज्‍यादातर बिजनेस में हेल्‍दी डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. कुल बिक्री 18 फीसदी सालाना के हिसाब से बढ़ रही है. कंपनी ने सितंबर तिमाही में 105 स्टोर (नेट) को जोड़कर अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार जारी रखा है. वित्त वर्ष 2012 की दूसरी तिमाही के उच्च आधार पर इसके ज्वैलरी डिवीजन में 18 फीसदी ग्रोथ रही. घड़ियों और वियरेबल्स सेगमेंट में साल-दर-साल 20 फीसदी ग्रोथ रही. सब्सिडियरी टाइटन इंजीनियरिंग एंड ऑटोमेशन ने ऑटोमेशन सॉल्यूशंस डिवीजन के साथ साल-दर-साल 139 फीसदी ग्रोथ दर्ज की. जबकि एयरोस्पेस और डिफेंस डिवीजन ने 66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की

HDFC Bank

HDFC Bank ने 2 साल पहले किए गए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के काम को आधे से अधिक पूरा कर लिया है. यह ध्यान दिया जा सकता है कि डिजिटल मोर्चे पर चिंताओं को लेकर आरबीआई से निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर पर एक्‍शन लिया था.

HCL Technologies

HCL Technologies ने एंटरप्राइजेज के लिए डिजिटल सेवाओं में तेजी लाने के लिए Google Cloud के साथ रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है. कंपनी Google Cloud पर 18,000 प्रौद्योगिकी और परामर्श पेशेवरों को प्रशिक्षित करेगा.

Titan Company Ntpc Hcl Technologies Hdfc Bank Stocks In Focus