scorecardresearch

NTPC Green Energy IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 10 हजार करोड़ का आईपीओ, इन निवेशकों को हर शेयर पर 5% डिस्‍काउंट, GMP, प्राइस बैंड से लेकर हर डिटेल

NTPC Green Energy : रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ अगले हफ्ते 19 नवंबर को खुल रहा है. रिटेल निवेशक 22 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने प्राइस बैंड 102-108 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है.

NTPC Green Energy : रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ अगले हफ्ते 19 नवंबर को खुल रहा है. रिटेल निवेशक 22 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने प्राइस बैंड 102-108 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vikran Engineering, Vikran Engineering Listing on BSE and NSE, Vikran Engineering Stock Price,  IPO, Vikran Engineering Listing

IPO Price Band : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी के आईपीओ का साइज 10000 करोड़ रुपए का है. (Freepik)

Upcoming IPO : रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) का आईपीओ अगले हफ्ते 19 नवंबर को खुल रहा है. रिटेल निवेशक इसमें 22 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. 1 लॉट में 138 शेयर होंगे. जबकि आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का है. यह सरकारी कंपनी, पहले से लिस्ट PSU एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी है. 27 नवंबर को कंपनी के शेयर स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होंगे. 

कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी के आईपीओ का साइज 10000 करोड़ रुपए का है. इसमें 10 रुपए के फेस वैल्यू पर शेयर जारी किए जाएंगे. सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों का है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा. रिटेल निवेशकों को कम से कम 138 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. यानी कम से कम 14,904 रुपये का निवेश जरूरी है. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. 

किसके लिए कितना रिजर्व

Advertisment

इस कंपनी के पब्लिक इश्यू में लगभग 75 फीसदी हिस्सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व होगा, जबकि आईपीओ का 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व होगा. वहीं आईपीओ का 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए गए हैं. योग्‍य कर्मचारियों को शेयर खरीद में हर शेयर पर 5 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा 1000 करोड़ रुपये के शेयर इसके शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखे गए हैं. 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जीएमपी

आईपीओ खुलने से पहले सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का ग्रे मार्केट में खास क्रेज नहीं है. ग्रे मार्केट में यह 3 रुपए के प्रीमियम पर है. इस लिहाज शेयर के 108 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले 111 रुपए पर लिस्टिंग के संकेत हैं. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जीज के आईपीओ के लिए बुकरनिंग लीड मैनेजर्स IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं. जबकि ऑफर के लिए रजिस्ट्रार KFin टेक्नोलॉजीज हैं. एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ से मिली राशि का उपयोग लोन के रीपेमेंट और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा. कुछ राशि का उपयोग अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश के लिए किया जाएगा.

क्या है कंपनी का कारोबार

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जून 2024 तक परिचालन क्षमता और वित्त वर्ष 2024 में बिजली उत्पादन के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा उद्यम (हाइड्रो को छोड़कर) है. एनटीपीसी ग्रीन के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट शामिल थे, जिसमें 2,925 मेगावाट की ऑपरेशनल परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट की कांट्रेक्टेड और अवार्डेड प्रोजेक्ट्स शामिल थीं. कंपनी के अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो में 6 से अधिक राज्यों में कई स्थानों पर मौजूद सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं, जो स्थान-विशिष्ट उत्पादन परिवर्तनशीलता के जोखिम को कम करने में मदद करती हैं.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 46.82% की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 910.42 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2024 में 1,962.6 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 90.75% की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 22 में 94.74 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 24 में 344.72 करोड़ रुपये हो गया.

Ntpc Ipo