scorecardresearch

Stock in News: फोकस में रहेंगे NTPC, Maruti, RIL, Bank of Baroda समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock in News: फोकस में रहेंगे NTPC, Maruti, RIL, Bank of Baroda समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट NTPC, Maruti Suzuki India, Reliance Industries, Bank of Baroda, Abans Holdings, Share India Securities, Nureca, Bank of Maharashtra, Time Technoplast, Veritas (India), GR Infraprojects, Dev Information Technology, Narayani Steels जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

NTPC

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC ने इटली में स्थित मैयर टेक्निमोंट ग्रुप की भारतीय सहायक कंपनी टेक्निमोंट के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. वे संयुक्त रूप से भारत में एक NTPC प्रोजेक्‍ट में व्यावसायिक पैमाने पर ग्रीन मेथनॉल उत्पादन सुविधा विकसित करने की संभावना का मूल्यांकन और पता लगाएंगे.

Maruti Suzuki India

Advertisment

कंपनी अगले वित्त वर्ष के लिए रिकॉर्ड उत्पादन का लक्ष्य बना रही है. क्योंकि यह चार SUV मॉडल की रिटेल बिक्री करना चाहती है जो कंपनी को पैसेंजर कार मार्केट के सबसे तेजी से बढ़ते सेग्‍मेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी को वापस हासिल करने में मदद करेगी.

Reliance Industries

Reliance Industries टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो इंफोकॉम ने आंध्र प्रदेश में 6,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं. जिसकी शुरुआत तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों से हुई है.

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 15-65 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. संशोधित दरें सोमवार से 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू हैं और 3.00-6.75% की रेंज में हैं.

Abans Holdings

मावेन इंडिया फंड ने वित्तीय सेवा फर्म में 2.79 लाख शेयर या 0.55 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 202.14 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी है. शेयर दो कारोबारी सत्रों में 270 रुपये प्रति शेयर के इश्‍यू प्राइस से 25 फीसदी गिरकर 26 दिसंबर को 202.50 रुपये पर बंद हुआ.

Maruti Suzuki Ntpc Ril Bank Of Baroda Stocks In Focus