scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Power, NTPC, Vodafone Idea, Zydus, ABCL, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Power, NTPC, Vodafone Idea, Zydus, ABCL, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Power Grid Corporation of India, NTPC, Tata Power, Vodafone Idea, Bharat Electronics, Zydus Lifesciences, Aditya Birla Capital, Seamec, Samvardhana Motherson International, Gradiente Infotainment, Stovec Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड को खावड़ा आरई पार्क में खावड़ा पूलिंग स्टेशन-3 (केपीएस3) की स्थापना के लिए बिल्ड, ओन ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओओटी) के आधार पर इंटर-स्‍टेट ट्रांसमिशन सिस्‍टम स्थापित करने के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. कंपनी को इस परियोजना के लिए लेटर ऑफ इटेंट मिला है. परियोजना के दायरे में एक नया 765/400kV GIS सबस्टेशन, 765kV D/C ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना और गुजरात में संबंधित कार्य शामिल हैं.

Advertisment

NTPC

बिजली क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) को 10,066.99 करोड़ रुपये में 15 नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों का स्थानांतरण पूरा कर लिया है. इसके अलावा एनटीपीसी ने एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी में अपनी समूची हिस्सेदारी भी 731.17 करोड़ रुपये में एनटीईएल को स्थानांतरित कर दी है. एनटीपीसी ने कहा कि उसने एनजीईएल को 15 नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों का स्थानांतरण पूरा कर लिया है. यह एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है.

Tata Power

सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जी बिडको को प्रीफरेंशियल बेसिस पर 2,000 करोड़ रुपये की राशि के प्रत्येक 100 रुपये के अंकित मूल्य पर 20 करोड़ कंपल्‍सरी कन्‍वर्टिबल प्रीफरेंस शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. ग्रीनफॉरेस्ट को इंग्लैंड और वेल्स के कानूनों के तहत शामिल किया गया है. इसके साथ, ग्रीनफॉरेस्ट द्वारा बनाई गई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी में 2,000-2,000 करोड़ रुपये के निवेश की दोनों किश्तें पूरी हो गई हैं.

Vodafone Idea

दूरसंचार ऑपरेटर Vodafone Idea ने एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को 10 लाख रुपये के अंकित मूल्य के 4,000 वैकल्पिक रूप से कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (OCDs) आवंटित किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने एटीसी को 16,000 ओसीडी के आवंटन का पूरा लेनदेन पूरा कर लिया है. कंपनी के शेयरधारकों ने 25 फरवरी को असाधारण आम बैठक में ओसीडी आवंटन को मंजूरी दी थी.

Bharat Electronics

एयरो इंडिया 2023 में Bharat Electronics ने टीआर मॉड्यूल, रडार एलआरयू और माइक्रो मॉड्यूल के निर्माण और आपूर्ति के लिए थेल्स रिलायंस डिफेंस सिस्टम्स (टीआरडीएस), नागपुर के साथ एक फ्रेम आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Zydus Lifesciences

Zydus को Apixaban टैबलेट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से मंजूरी मिल गई है. यह ब्‍लड में कुछ क्लॉटिंग पदार्थों की गतिविधि को रोकता है. दवा का निर्माण मोरैया, अहमदाबाद में फॉर्मूलेशन निर्माण सुविधा में किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी को ओल्मेसार्टन मेडोक्सोमिल और हाइड्रोक्लोरोथियाज़ाइड टैबलेट के लिए यूएसएफडीए से भी मंजूरी मिली है, जिसका उपयोग हाई ब्‍लड प्रेशर के इलाज के लिए किया जाता है.

Aditya Birla Capital

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपने ग्राहकों के लिए सहायक कंपनियों के माध्यम से डिजिटल भुगतान विधियों को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है.

Bharat Electronics Ntpc Tata Power Stocks In Focus