scorecardresearch

Nuvoco Vistas IPO के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें, ग्रे मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग की डिटेल्स यहां देखें

Nuvoco Vistas IPO Share Allotment : नुवोको विस्तास के शेयर 23 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं.

Nuvoco Vistas IPO Share Allotment : नुवोको विस्तास के शेयर 23 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Nuvoco Vistas IPO share allotment Check status via BSE Link Intime grey market premium listing on Aug 23

निवेशक अलॉटमेंट स्टेटस इशू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और बीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Nuvoco Vistas IPO Share Allotment : निरमा ग्रुप की सीमेंट कंपनी नुवोको विस्तास कॉरपोरेशन के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट आज 17 अगस्त को है. यह आईपीओ 1.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था और सफलतापूर्वक लिस्टिंग के बाद यह अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी की लीग ज्वाइन कर लेगा. ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 570 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस के मुकाबले महज 1 फीसदी प्रीमियम यानी 574.5 रुपये के भाव पर हैं. जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ को सब्सक्राइब किया था, वे इसका अलॉटमेंट स्टेटस इशू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया और बीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके शेयर 23 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं.

Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में निवेश पर बढ़ा सकते हैं अपना रिटर्न, इन पांच स्मार्ट तरीकों से पाएं 1.5% तक अधिक मुनाफा

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Advertisment
  • निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में देख सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से इशू नाम Nuvoco Vistas चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.
Ipo