/financial-express-hindi/media/post_banners/j2K1ZhR8dzgjC8DejCZr.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Nykaa, Adani Energy, NHPC, HPCL, Emami, Coal India, Power Grid Corporation, Max Healthcare, Bata India, Exide Industries, Bharat Forge, Anant Raj, Bajaj Finance, Gland Pharma, Shree Cement, Alkem Lab, Apollo Tyres, Anupam Rasayan, CRISIL, Dilip Buildcon, IRCTC, Alembic Pharma, Jyothi Labs जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Power Grid Corporation
आज 7 नवंबर 2023 को Power Grid Corporation अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Shree Cement, Alkem Lab, Apollo Tyres, Anupam Rasayan, CRISIL, Dilip Buildcon, IRCTC, Alembic Pharma, Jyothi Labs के भी तिमाही नतीजे आज जारी होंगे.
Nykaa
Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures ने वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में 5.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 42.3 फीसदी ज्यादा है. हेल्दी परिचालन और टॉपलाइन प्रदर्शन के चलते मुनाफा बेहतर हुआ. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.4 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लागत दक्षता दोनों पर पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में EBITDA 32 फीसदी बढ़कर 80.6 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 38 बीपीएस बढ़कर 5.4 फीसदी हो गया.
Adani Energy
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से इनकम बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 194 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की कुल इनकम सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,421 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,032 करोड़ रुपये थी. कंपनी के अनुसार, ग्राहकों की संख्या बढ़ने समेत विभिन्न कारणों से उसकी आय बढ़ी है.
NHPC
सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 1,693.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,685.81 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 3,113.82 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,477.93 करोड़ रुपये थी.
HPCL
सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) एक बार फिर मुनाफे में आ गई है. कंपनी ने कहा कि उसके बेहतर नतीजों में मार्केटिंग मार्जिन बढ़ने का विशेष योगदान रहा. जुलाई-सितंबर, 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 5826.96 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की इसी अवधि में उसे 2,475.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं होने से उसे पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली.
Emami
रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली घरेलू कंपनी इमामी लिमिटेड का मुनाफा सितंबर तिमाही में 180 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 180.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि, तिमाही के दौरान इमामी की परिचालन आय 6.28 फीसदी बढ़कर 864.87 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 813.75 करोड़ रुपये थी.
Bata India
जूते बनाने वाली प्रमुख कंपनी बाटा इंडिया अपनी खुदरा दुकानों पर अमेरिका के लाइफस्टाइल ब्रांड ‘नाइन वेस्ट’ के जूते और अन्य सामान बेचेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप के विश्व-प्रसिद्ध ब्रांड ‘नाइन वेस्ट’ के लिए उसके साथ लाइसेंसिंग और विनिर्माण करार को मंजूरी दे दी है.